बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई है. बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण दो दिन का खेल रद्द होने के बाद कानपुर टेस्ट के चौथे दिन दोनों टीमें मैदान पर उतरी. 107/3 से आगे अपनी पहली पारी को बढ़ाते हुए बांग्लादेश की टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय अटैक ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में बांग्लादेश को 233 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश की पहली पारी का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. इसी के साथ उनके 300 टेस्ट विकेट भी हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, आकाश दीप और जडेजा ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है. भारतीय अटैक के सामने सिर्फ मोमिनुल हक ही टिक पाए. उनकी सेंचुरी के दम पर ही बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन बना पाई.
मोमिनुल हक का शतक
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा. मैच के शुरुआती दिन महज 35 ओवर का ही खेल हो गया था, जहां पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 107/3 रन बनाए थे. इसके बाद अगले दो दिन बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. दो दिन का खेल बर्बाद होने के बाद चौथे दिन दोनों टीमें खेल को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी. बांग्लादेश ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. मोमिनुल हक तो एक छोर पर जम गए, मगर दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला. मोमिनुल ने चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने से ठीक से पहले अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया. कानपुर में 20 सालों में पहली बार किसी मेहमान टीम के बल्लेबाज ने शतक लगाया. वो 107 रन पर नॉटआउट रहे.
मोमिनुल के अलावा बांग्लादेश टीम का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. उनके अलावा चौथे दिन मेहदी हसन मिराज के बल्ले से 20 रन निकले. मुश्फिकुर रहीम 11, लिटन दास 13, शाकिब अल हसन 9 रन, ताइजुल इस्लाम पांच और हसन महमूद ने एक रन बनाया. खालेद अहमद अपना खाता तक नहीं खोल पाए. रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपका. इसी के साथ जडेजा ने इतिहास रच दिया. उनके 300 टेस्ट विकेट हो गए हैं. जडेजा ने अलावा जसप्रीत बुमराह ने 50 रन पर तीन विकेट लि. वहीं मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाश दीप को एक-एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...