Jasprit Bumrah Record, IND vs BAN : चेन्नई के मैदान में टीम इंडिया के लिए पहले अश्विन ने जहां 113 रनों की शतकीय पारी से बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला. इसके बाद रही सही कसर जसप्रीत बुमराह ने अपनी कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से पूरी कर दी. बुमराह ने जैसे ही चायकाल से ठीक पहले बांग्लादेश के हसन महमूद को आउट किया. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने के साथ न सिर्फ कपिल देव के क्लब में जगह बनाई. बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली को भी एक मामले में पछाड़ दिया.
ADVERTISEMENT
बुमराह ने 400वां विकेट लेकर रचा इतिहास
दरअसल, पारी के 37वें और चायकाल से पहले होने वाले आखिरी ओवर में रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. बुमराह ने आते ही अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर हसन महमूद (9 रन) को स्लिप में तैनात विराट कोहली के हाथों कैच करवा दिया. इसके साथ ही हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह का 400वां शिकार बने और उन्होंने पारी में तीसरा विकेट अपने नाम किया. बुमराह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले भारत के छठवें गेंदबाज बन गए हैं.
भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज :-
कपिल देव - 687
जहीर खान - 597
जवागल श्रीनाथ - 551
मोहम्मद शमी - 448
इशांत शर्मा - 434
जसप्रीत बुमराह - 400*
मैक्ग्रा से आगे निकले बुमराह
400 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को औसत के मामले में पछाड़ दिया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 या उससे अधिक विकेट हासिल करने के बाद बेस्ट औसत रखने वाले तेज गेंदबाज :-
20.20 - जोएल गार्नर
21.01 - जसप्रीत बुमराह
21.76 - ग्लेन मैक्ग्रा
22.04 - एलन डोनाल्ड
22.10 - सर रिचर्ड हैडली
बुमराह ने शोएब अख्तर को पछाड़ा
400 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने में बुमराह ने स्ट्राइक रेट के मामले में पाकिस्तान के शोएब अख्तर को पछाड़ा.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी स्ट्राइक-रेट (400+ विकेट) :-
32.8 - लसिथ मलिंगा
33.2 - जसप्रीत बुमराह
34.8 - कगिसो रबाडा
36.5 - शोएब अख्तर
36.6 - वकार यूनुस
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN टेस्ट के बीच इशान किशन ने ये क्या कर दिया! गौतम गंभीर की नजरों से बचना अब मुश्किल है