IND vs BAN पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन, एक नया चेहरा शामिल, दो दिग्गजों की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार शामिल हुए हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत को अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट खेलने हैं.

भारत को अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट खेलने हैं.

Highlights:

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन हुआ है.

भारत ने पहले टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया है.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऐलान हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. साथ ही तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. कोहली जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार टेस्ट खेलेंगे तो पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. राहुल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा थे लेकिन चोट की वजह से बाहर चले गए थे. बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. 

 

भारत ने पहले टेस्ट के लिए मजबूत स्क्वॉड चुनी है. सभी बड़े खिलाड़ियों को चुना गया है. बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में किसी तरह के प्रयोग की गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है. बुमराह को भी लाया गया है जिन्हें पहले न्यूजीलैंड सीरीज से खिलाने की बातें कही जा रही थी. तेज गेंदबाजी में आकाश दीप की जगह बरकरार रही है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में रांची टेस्ट से इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. बाएं हाथ के पेसर की तलाश में यश दयाल को शामिल किया गया है. उन्होंने पिछले कुछ समय में फर्स्ट क्लास में अच्छा खेल दिखाया है. 

 

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल.

 

 

टीम इंडिया ने चुने आठ बॉलर्स

 

भारत ने पहले टेस्ट के लिए चार तेज गेंदबाज और चार स्पिनर चुने हैं. साथ ही तीन विकेट कीपर भी रखे गए हैं. बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा तब्दीली नहीं है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल बाहर हो गए. रजत पाटीदार भी जगह नहीं बचा सके हैं. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेलना है जो कानपुर में होगा.

 

ये भी पढ़ें

दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने के बाद भी इस बॉलर को टीम इंडिया में बने रहने का भरोसा नहीं, कहा- मैं तो आखिरी मैच...

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को आउट करने के लिए जमकर तंग किया, पहले सिंगल के लिए छेड़ा, फिर बोले- आउट हो जल्दी, Video ने बवाल काटा

Champions Trophy 2025 के भविष्य पर होने वाला है बड़ा फैसला, पाकिस्तान जाएगी ICC की टीम, जानिए क्यों उठाया यह कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share