IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जहां कानपुर के मैदान में जारी है. वहीं इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए टीम इंडिया में हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव को शामिल किया है. अब इन तीनों के टीम इंडिया में शामिल होने से इनकी फ्रेंचाइजी टीमें केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन बढ़ गई है.
ADVERTISEMENT
हर्षित, नितीश और मयंक के पास बड़ा मौका
दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई के नए नियमानुसार कोई एक फ्रेंचाइजी टीम अधिक से अधिक पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसमें अगर वह खिलाड़ी अनकैप्ड है तो उसके लिए चार करोड़ की रकम निर्धारित की गई है. इस लिहाज से हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव के पास अपनी रकम बढ़ाने का सुनहरा मौक़ा है.
हर्षित, नितीश और मयंक पर बरसेंगे करोड़ों
आईपीएल 2024 सीजन में बेस प्राइस 20 लाख की रकम से खेलने वाले मयंक यादव पर अब करोड़ों की बरसात हो सकती है. मयंक यादव को अगर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह अनकैप्ड से सीधे कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में आ जाएंगे. जिसके बाद फिर लखनऊ की टीम उनको चार करोड़ की रकम से रिटेन नहीं कर सकेगी. यही नियम नितीश कुमार रेडी और हर्षित राणा पर भी लागू होता है. अगर इन दो खिलाड़ियों का भी डेब्यू होता है तो केकेआर और हैदराबाद की टीम भी दोनों खिलाड़ियों को चार-चार करोड़ की रकम से रिटेन नहीं कर सकेगी.इस स्थिति में उनको शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी को और अधिक रकम खर्च करनी होगी. बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए रिटेंशन पॉलिसी के तहत पहले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ दिए जाने का नियम बनाया है. जबकि चौथे खिलाड़ी को फिर से 18 करोड़ और पांचवें को 14 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रावधान रखा है.
क्या है रिटेन लिस्ट आने की अंतिम तारीख ?
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. इस दिन से पहले तक जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लेगा, उसे कैप्ड खिलाड़ी की कैटेगरी में रखा जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह खिलाड़ी अनकैप्ड की कैटेगरी में ही बना रहेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 टीम इंडिया :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
6 अक्टूबर - भारत बनाम बांग्लादेश, पहला T20I, ग्वालियर
9 अक्टूबर - भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा T20I, दिल्ली
12 अक्टूबर - भारत बनाम बांग्लादेश, पहला T20I, हैदराबाद
ये भी पढ़ें :-