न विराट कोहली न रोहित शर्मा, हरभजन सिंह बोले- ये भारतीय स्टार बन सकता है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

हरभजन सिंह ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह नीलामी में जाते हैं तो वो मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ भारत के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. भज्जी ने लोगों से इसपर राय भी मांगी.

Profile

Neeraj Singh

Mumbai Indians' Jasprit Bumrah celebrates with his teammate Rohit Sharma

Mumbai Indians' Jasprit Bumrah celebrates with his teammate Rohit Sharma

Highlights:

हरभजन सिंह ने कहा कि जसप्रीत बुमराह सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं

भज्जी ने कहा कि अगर बुमराह नीलामी में जाते हैं तभी ऐसा हो पाएगा

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह मिचेल स्टार्क को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन सकते हैं. टूर्नामेंट के पिछले एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड फीस पर साइन किया था. 2025 में टूर्नामेंट के अगले एडिशन से कुछ महीने पहले, हरभजन ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह मेगा-नीलामी में एंट्री करते हैं तो वे रिकॉर्ड रकम को पार करने के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं. 

हरभजन ने एक्स पर लोगों से पूछा सवाल (Sub Head)

एक्स पर अपनी राय साझा करते हुए, दिग्गज भारतीय स्पिनर ने लिखा, "अगर जसप्रीत बुमराह खुद को नीलामी में रखते हैं. तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले आईपीएल खिलाड़ी होंगे! क्या आप सहमत हैं?" आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों की घोषणा के साथ, मुंबई इंडियंस को बुमराह, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों को रकम देने को लेकर परेशानी हो सकती है. क्योंकि सभी खिलाड़ी अपने अपने खेल में माहिर हैं. अगर वे चारों को रिटेन करते हैं तो मुंबई पहले ही 120 करोड़ रुपये में से 61 करोड़ रुपये खर्च कर चुका होगा. इसके अलावा, पूर्व आईपीएल चैंपियन को इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड और जेराल्ड कोएट्जी सहित अन्य सितारों को रिटेन करने पर भी विचार करना होगा.

फ्रैंचाइज को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे क्योंकि उनके रिटेंशन की घोषणा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर होगी. मेगा-नीलामी के साथ, कई फ्रेंचाइज को इस उम्मीद में कुछ बड़े सितारों को छोड़ना होगा. 

आईपीएल 2025 की नीलामी उन छोटी टीमों के लिए काफी बड़ी होगी जो इसका फायदा उठाकर एक मजबूत टीम बनाने पर फोकस करेंगे. सभी टीमें अलग अलग मजूबत खिलाड़ियों से भर जाएंगी. इसके अलावा अंत में जिस टीम ने दिमाग से खिलाड़ियों को खरीदा होगा वही टीम मजबूत साबित होगी. हालांकि अब तक कई बार ऐसा हो चुका है कि कागज पर मजबूत दिखने वाली टीम अक्सर मैदान पर कमजोर साबित होती है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share