IND vs BAN : कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन खराब मौसम के बीच जब रोहित ने पहले दिन बांग्लादेश के बायें हाथ के बल्लेबाजों के सामने रवींद्र जडेजा को जब पहले दिन एक भी ओवर गेंदबाजी करने के लिए नहीं दिया तो भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर उन पर भड़क उठे. मांजरेकर ने बायें हाथ के बल्लेबाज के सामने जडेजा के आंकड़ों को दिखाकर अपनी बात रखी. जिससे उनका सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर क्या कहा ?
दरअसल, कानपुर के मैदान में भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना ही सही समझा. जसप्रीत बुमराह ने लगातार कसी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधे रखा तो इसका फायदा आकाश दीप ने उठाया और उन्होंने दो विकेट झटके. जबकि पहले दिन का खेल जब समाप्ति की तरफ बढ़ रहा था और बारिश आने वाली थी. इसके बावजूद रोहित शर्मा ने जडेजा से एक भी ओवर नहीं करवाया और अन्य स्पिनर अश्विन ने नौ ओवर फेंके. इस तरह जडेजा का इस्तेमाल नहीं करने पर संजय मांजरेकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
रोहित शर्मा को ये आंकड़ा दिखाने की जरूरत है क्योंकि वो बायें हाथ के बल्लेबाज के सामने बायें हाथ के स्पिनर से गेंदबाजी नहीं करवाते हैं. जडेजा ने बायें हाथ के ही इंग्लैंड के पूर्व बैटर एलेस्टेयर कुक को आठ परियों में छह बार आउट किया है और सिर्फ 75 रन ही दिए हैं. इन आंकड़ों से साफ़ है कि जडेजा लगातार कुक पर हावी रहे हैं.
बांग्लादेश के पहले दिन गिरे तीन विकेट
वहीं कानपुर के मैदान में बारिश आने तक टीम इंडिया के गेंदबाज पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंक सके. इसमें आकाश दीप ने 10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट झटके जबकि एक विकेट अश्विन के नाम रहा. इसके आलावा बुमराह और सिराज पहले दिन विकेट नहीं ले सके और रवींद्र जडेजा को एक ओवर भी डालने का मौका नहीं मिला. बांग्लादेश ने पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. उसके लिए क्रीज पर मोमिनुल हक़ (40 रन नाबाद) और मुशफिकुर रहीम (6 रन नाबाद) क्रीज पर बने हुए थे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…