World Championship of Legends: युवराज सिंह, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स समेत इन सुपरस्‍टार्स का इंग्‍लैंड में गरजेगा बल्‍ला, 16 दिन तक चलेगा घमासान

 World Championship of Legends: 18 जुलाई से दो अगस्‍त के बीच इंग्‍लैंड में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का आयोजन किया जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स

Story Highlights:

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 18 जुलाई से दो अगस्‍त के बीच खेला जाएगा.

इंग्‍लैंड के चार शहरों में खेले जाएंगे मैच.

युवराज सिंह, सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और शिखर धवन समेत कई सुपरस्‍टार्स एक बार फिर मैदान पर चौके-छक्‍कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे. ये सुपरस्‍टार्स दुगास्ता वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में नजर आएंगे, जो टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी खेलेंगे. टूर्नामेंट का आगाज 18 जुलाई को होगा, जो दो अगस्‍त तक खेला जाएगा. ब्रिटेन के चार वेन्‍यू बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीड्स और लीसेस्टर में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस तूफानी भारतीय दिग्गज को बनाया कोच, 150 से ऊपर फेंकता था गेंद, IPL 2026 से पहले कर दिया ऐलान

इस सीजन में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, ऑयन मोर्गन, मोइन अली, सर एलिस्टर कुक, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, क्रिस गेल, ब्रावो, कायरन पोलार्ड और अन्य सहित कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाउंडर और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा-

डब्ल्यूसीएल वह जगह है, जहां पुराने खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा से मिलती हैं. इन दिग्गजों को फिर से मैदान पर लाना और विभिन्न पीढ़ियों के प्रशंसकों के जुनून को फिर से जगाना सम्मान की बात है.यह सीजन यादगार रहेगा.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त WCL सिर्फ़ एक टूर्नामेंट से कहीं बढ़कर है. प्रशंसक 18 जुलाई से 2 अगस्त तक हर दिन शाम 5 बजे और रात 9 बजे स्टार स्पोर्ट्स और फैनकोड पर लाइव टेलीकास्‍ट देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस समेत कुछ टीमें हिस्‍सा लेंगी. युवराज सिंह इंडिया चैंपियंस की कमान संभालेंगे. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक एक मैच खेलेगी. हर जीत पर दो पॉइंट मिलेंगे. पॉइंट टेबल में टॉप चार में रहने वाले टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई करेगी.

इंडिया चैंपियंस की टीम: युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरोन. 

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share