भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ बेकेनहम के खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में शिकंजा कस दिया है. एक सेंचुरी और चार फिफ्टी के दम पर अपनी पहली पारी में 540 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड को 230 रन पर पांच झटके दे दिए हैं. आयुष म्हात्रे की टीम 310 से आगे हैं.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस, दिया डीमेरिट पॉइंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा
भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 90 रन और जोड़े . अंबरिश और मोहम्मद एनान ने दूसरे दिन की शुरुआत भारत की पारी को सात विकेट पर 450 रन से आगे बढ़ाते हुए की. अंबरिश ने दूसरे दिन हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 124 गेंदों में 70 रन बनाए. उनके अलावा एनान ने 33 गेंदों में 23 रन बनाए. हेनिल पटेल ने 81 गेंदों में 38 रन बनाए. भारत की पहली पारी 112.5 ओवर में 540 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में म्हात्रे ने शतक लगाया, जबकि अंबरिश के अलावा विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडु और राहुल कुमार के फिफ्टी लगाई.
वॉन का बेटा फेल, फ्लिंटॉफ का बेटा शतक से चूका
भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने कमाल किया और इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप में खलबली मचा दी. माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन तो सिर्फ दो रन ही बना पाए. जबकि जेडन डेनली महज 27 रन ही बना पाए. 37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हमजा शेख और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने बड़ी पार्टनरशिप की और स्कोर को 191 रन तक पहुंचाया. हमजा 134 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दीपेश देवेंद्र ने रॉकी को शतक पूरा करने नहीं दिया. उन्होंने रॉकी को 93 रन पर एलबीडब्ल्यू किया. रॉकी के रूप में इंग्लैंड को 230 रन पर 5वां झटका लगा. उनके अलावा बेन मेयस ने 11 रन बनाए. दीपेश को दूसरे दिन एक सफलता मिली. वैभव सूर्यवंशी और विहान ने भी एक-एक विकेट लिया, जबकि हेनिल पटेल दो सफलता मिली.
IND vs ENG: शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन क्या बॉलिंग के लिए आएंगे? इंग्लैंड के कोच ने दी फिटनेस पर बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT