AUS vs WI: वेस्‍टइंडीज को 27 रन पर ढेर कर ऑस्‍ट्रेलिया ने 176 रन से जीता टेस्‍ट, सीरीज में भी किया सूपड़ा साफ, स्‍टार्क ने 9 रन पर छह विकेट लेकर किया करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को 204 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में विंडीज टीम 27 रन पर ही ढेर हो गई और 176 रन से मुकाबला गंवा दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जेडन सील्‍स को बोल्‍ड करने के बाद जश्‍न मनाते मिचेल स्‍टार्क

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने 176 रन से तीसरा टेस्‍ट मैच जीता.

वेस्‍टइंडीज की आखिरी पारी को 27 रन पर समेटा.

ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. पैट कमिंस की टीम ने 176 रन के बड़े अंतर से हाहाकारी जीत दर्ज की सीरीज पर भी 3-0 से कब्‍जा जमा लिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान को जीत के लिए 204 रन का टारगेट दिया था, मगर आखिरी पारी में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को भी उम्‍मीद नहीं थी. मिचेल स्‍टार्क ने तबाही मचाते हुए कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी को 27 रन पर ढेर कर दिया. स्‍टार्क ने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7.3 ओवर में 9 रन पर छह विकेट लिए.

IND VS ENG: क्या ऋषभ पंत चौथे टेस्ट का बनेंगे हिस्सा? शुभमन गिल ने भारतीय विकेटकीपर को लेकर दी बड़ी अपडेट

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में वेस्‍टइंडीज का यह सबसे कम स्‍कोर और ओवरऑल इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्‍कोर है. वेस्‍टइंडीज के सात बल्‍लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. स्‍टार्क ने इस मैच में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. वह मैंस टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्‍होंने इस मैच में महज 15 गेंदों में पांच विकेट लिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड एर्नी तोशैक, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और स्‍कॉट बोलैंड के नाम था. तीनों ने 19 गेंदों में फाइफर लिया था. एर्नी ने 1947 में भारत के खिलाफ, ब्रॉड ने 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ और बोलैंड ने 2021 में इंग्‍लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

स्‍टार्क प्‍लेयर ऑफ द सीरीज

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 225 पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 143 रन बनाए. वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी को 121 रन पर समेटकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया था. जिससे वेस्‍टइंडीज को 204 रन का टारगेट मिला. कैरेबियाई टीम से उम्‍मीद की जा रही थी कि वह तीसरे दिन मुकाबले में वापसी करते हुए जीत हासिल कर सकती है, मगर इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक ने मैदान पर तबाही मचा दी. स्‍टार्क के अलावा स्‍कॉट बोलैंड ने दो रन पर तीन विकेट लिए. वही जोश हेजलवुड को 10 रन पर एक सफलता मिली. वेस्‍टइंडीज के लिए आखिरी पारी में सबसे ज्‍यादा 11 रन जस्टिन ग्रीव्‍स ने बनाए. इस मैच में ओवरऑल सात विकेट लेने वाले स्‍टार्क प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. इस सीरीज में उन्‍होंने 46 रन पर कुल 15 विकेट लिए और वह प्‍लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.

IND VS ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share