बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे. वो इस सीरीज में भी अपने रनों का सूखा खत्म नहीं कर पाए. दो टेस्ट की चारों पारियों में उन्होंने 0, 22, 31, 11 रन बनाए. ये हाल उनका सिर्फ टेस्ट में ही नहीं है, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के पोस्टर बॉय बाबर आजम पिछले 12 महीनों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं. जिस वजह से वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. उन्हें लेकर काफी मीम्स बनाए जा रहे हैं. अब उनके रिटायरमेंट की खबर ने सनसनी मचा दी है.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 31 और 11 रन बनाए. इसके बाद इस मैच के बीच ही उनके रिटायरमेंट से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. रिटायरमेंट का ये पोस्ट इस तरह से फैला, जैसे बांग्लादेश के खिलाफ फेल होने के बाद स्टार बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया हो, जो सच नहीं है. ये फर्जी पोस्ट है.
बाबर आजम के नाम के पैरोडी अकाउंट पर तो उनके रिटायरमेंट पर एक पूरा बयान पोस्ट किया गया है. जिसके अनुसार उनका कहना है कि पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने रिटायरमेंट का बड़ा फैसला लिया है. फर्जी लेटर में बाबर के नाम पर फर्जी अंगूठे का निशान भी लगाया गया. पोस्ट के अनुसार-
दो साल संघर्ष के बाद मैंने टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला लिया हैं. मैं अपनी टीम के साथियों, फैंस और कोचों का धन्यवाद करता हूं. ये फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि मेरे के लिए क्रिकेट एक पेशन है. मैं समझता हूं कि इस खेल में अब अलग तरीके से योगदान देने का वक्त है.
सोशल मीडिया पर तेजी से ये पोस्ट वायरल हो रहा है और कई फैंस तो इसे सच भी मानने लगे. जबकि ऐसा नहीं है. बाबर आजम ने संन्यास का कोई ऐलान नहीं किया है. ट्रोलर्स ने उनके नाम से फर्जी पोस्ट वायरल किए थे. पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिटायरमेंट को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:
उस्मान आया, 46 गेंद पर शतक ठोका, टीम को जिताया और चलता बना, ये टी20 मैच वाकई मजेदार निकला
पाकिस्तान ही नहीं, इस देश का बाबर भी रनों के लिए तड़प रहा है, लेकिन टीम ने उसके लिए...