Harbhajan vs PAK Media : हरभजन सिंह पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर बरसे, कहा- श्रीलंकाई टीम पर गोली चली, फिर बम ब्लास्ट हुआ, भारत छोड़िए कोई भी टीम वहां नहीं जाना चाहेगी

Harbhajan Singh on Champions Trophy: हरभजन सिंह ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है. वहां के हालात ठीक नहीं. भारत तो छोड़िए कोई और टीम भी वहां नहीं जाएगी

Profile

Neeraj Singh

harbhajan singh and champions trophy

harbhajan singh and champions trophy

Highlights:

हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय टीम सुरक्षित नहीं

भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान के हालात खराब हैं

भज्जी ने कहा कि भारत को छोड़िए क्या कोई और टीम आएगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है. इस तरह महीनों से चली आ रही बातचीत का नतीजा निकल चुका है. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो किसी भी हाल में भारत को पाकिस्तान नहीं भेजेगा क्योंकि बोर्ड को वहां की सिक्योरिटी पर भरोसा नहीं है. हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मुकाबले दुबई में होने हैं. लेकिन अब तक इसका शेड्यूल नहीं आया है. इस बीच हरभजन सिंह ने भी इस मुद्दे पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्पोर्ट्स तक से बात की है.

हरभजन सिंह ने कहा कि

मैं पहले से ही बोलता आ रहा हूं और अभी भी मेरा बयान यही है कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा. पाकिस्तान के जो हालात हैं वो अच्छे नहीं है. वहां की जो दुनिया है वो परेशान हैं. लोग परेशान हैं. अगर आप वहां पर क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं तो वो मुश्किल है क्योंकि भारतीय टीम को वहां सिक्योरिटी नहीं मिल पाएगी. भारत तो छोड़िए वहां कोई भी देश नहीं जाना चाहेगा. 

हरभजन ने आगे कहा कि

पाकिस्तान को अपनी दिक्कतें पहले ठीक कर लेनी चाहिए जिससे बाद में वहां टीमें आ सकें. अगर आप अपनी दिक्कतें ठीक नहीं कर पाते हो तो फिर आपके देश कोई नहीं आ पाएगा.  श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में गोली चली थी और फिर न्यूजीलैंड की टीम जब आई तो बॉम्ब ब्लास्ट हो गया. अब आप ही बताइए इन हालातों में कैसे क्रिकेट होगी.  आप क्रिकेट पर ध्यान दोगे या फिर फिर इन चीजों पर. थोड़े दिन पहले मैं क्लिप देख रहा था कि वहां पर बहुत जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. दुनिया में हर जगह पर इस तरह की चीजें होती रहती हैं लेकिन फिर ठीक हो जाती हैं. लेकिन पाकिस्तान में अब तक कुछ ठीक नहीं हुआ. ऐसे में टीम इंडिया अगर वहां जाती है तो वो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.

कामरान अकमल का विवादित बयान

बता दें कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है. अकमल ने कहा है कि
आईसीसी को कभी न कभी बड़ा फैसला लेना होगा ओर मेरे हिसाब से स्थायी समाधान खोजने का ये सही समय है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाता है तो फिर पाकिस्तान भी भारत में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाएगा और भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट में यही पैटर्न अपनाना चाहिए. पाकिस्तान को भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: 
Exclusive: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां न जाना बिल्कुल सही फैसला

हरभजन सिंह की चैंपियंस ट्रॉफी पर 2 साल पहले की गई भविष्यवाणी हुई सच, कहा-पाकिस्तान के लोग ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share