IND vs PAK, Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक मेजबानी जहां पाकिस्तान के पास है. वहीं बीसीसीआई ने काफी पहले ही आईसीसी को जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने वाली. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई दिनों तक अपने यहां टूर्नामेंट कराने की जिद पर अड़ा रहा. लेकिन अब आईसीसी ने पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के लिए अल्टीमेटम दे दिया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ओपनर कामरान अकमल ने आईसीसी के सामने बड़ी मांग रख दी है.
ADVERTISEMENT
भारत-पाकिस्तान मैच बंद हो जाने चाहिए
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्ल्लेबाज कामरान अकमल का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब मैचों को बंद कर देना चाहिए. अकमल ने टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
आईसीसी को कभी न कभी बड़ा फैसला लेना होगा ओर मेरे हिसाब से स्थायी समाधान खोजने का ये सही समय है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाता है तो फिर पाकिस्तान भी भारत में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाएगा और भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट में यही पैटर्न अपनाना चाहिए. पाकिस्तान को भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए.
कामरान अकमल ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से इस समस्या का दूसरा समाधान ये है कि आईसीसी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बंद करा देना चाहिए और तब तक शेड्यूल नहीं करना चाहिए. जब तक दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज की शुरुआत नहीं होती है. एक बार जब दोनों देश एक-दूसरे के साथ खेलना शुरू कर दे तभी इन दोनों के बीच मल्टिनेशन टूर्नामेंट में मैच होना चाहिए. अब बहुत हो चुका है, साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में धर्मशाला से मैच कोलकाता शिफ्ट होने के बावजूद पाकिस्तान ने मैच खेला. पाकिस्तान ने पिछले साल इतनी आपत्तियों के बावजूद अहमदाबाद के मैदान में क्रिकेट खेला.
हाइब्रिड मॉडल पर होगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब आईसीसी और बीसीसीआई के सामने पूरी तरह से झुक चुका है. जिसके चलते टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलती हुई नजर आ सकती है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अमीरात क्रिकेट बोर्ड से भी बातचीत करते नजर आए थे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगेल साल फरवरी माह में 19 तारीख से हो सकता है जबकि फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-