गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच 'मनमुटाव', जानिए किन 2 खिलाड़ियों को लेकर हुई तीखी बहस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट से बुरी खबर सामने आई और सेलेक्शन को लेकर गंभीर व अजीत अगरकर के बीच हुई तीखी बहस .

Profile

SportsTak

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज

गंभीर और अगरकर के बीच हुई तीखी बहस

श्रेयस अय्यर और राहुल को लेकर टेंशन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई की सरजमीं पर कदम तो रख चुकी है. लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर एक ही विचार पर सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करते हुए ऋषभ पंत को जहां विकेटकीपर के रूप में फर्स्ट चॉइस बताया था. वहीं गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद केएल राहुल का समर्थन किया. जबकि श्रेयस अय्यर को लेकर भी ड्रामा जारी है. 

श्रेयस अय्यर को लेकर क्या है मामला ?


दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन मैच से ठीक पहले विराट कोहली चोटिल हो गए तो अय्यर ने टीम में आते ही इंग्लैंड के सामने दमदार फिफ्टी ठोकी. जिससे भारत को आसान जीत मिली. इसके बाद भी अय्यर ने तीन मैचों की सीरीज में नंबर चार पर बल्लेबाज करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. 

गंभीर को किस बात की चिंता 

अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ये चिंता सता रही है कि टॉप ऑर्डर में शामिल सभी पांच भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसके लिए गंभीर ने अक्षर पटेल को इंग्लैंड के सामने नंबर-पांच पर भेजा, जिससे लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन बना रहे. मगर राहुल को नंबर छह पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. जिससे अगरकर सहमत नहीं है और वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को देखना चाहते हैं. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गंभीर और अगरकर को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, 

चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया का ऐलान करते हुए दावा किया था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं. लेकिन बाद में पता चला कि पंत टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड सीरीज के तीन वनडे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. चयन मीटिंग में श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर तीखी बहस हुई थी.

20 फरवरी को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया 


वहीं गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बताया कि श्रेयस अय्यर जैसा खिलाड़ी हमारे स्कीम ऑफ़ थिंग्स से कभी बाहर नहीं रहा. उसे हम तीनों मैच से बाहर रखने वाले नहीं थे. जबकि केएल राहुल विकेटकीपर के तौरपर हमारी पहली पसंद बने रहेंगे और अक्षर पटेल को  लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन के चलते नंबर-5 पर भेजा गया था. अब देखना होगा कि 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने किस कॉम्बिनेशन के साथ बैटिंग ऑर्डर सेट करती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share