'भारत पीछे हटा', WCL 2025 में फिर विवाद, पाकिस्तान चैंपियंस की ओछी हरकत, मैच न होने पर नया बखेड़ा शुरू

WCL में भारत और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान ने ओछी हरकत की है और पाइंट्स शेयर करने से इनकार कर दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

wcl में युवराज सिंह और मोहम्मद हफीज

Story Highlights:

भारत- पाकिस्तान के बीच wcl का मुकाबला रद्द हो चुके हैं

अब पाकिस्तान चैंपियंस ने पाइंट्स शेयर करने से मना कर दिया है

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया है. इसके बाद पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत के साथ पाइंट्स करने से इनकार कर दिया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. इसका कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बताया जा रहा है, जिसमें पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया और दोनों देशों के बीच बातचीत भी बंद है.

IND VS ENG: 'करुण नायर ने कोई क्राइम नहीं किया है', हरभजन सिंह ने बैटर का किया सपोर्ट, बोले- इन दो खिलाड़ियों जितने मौके मिलने चाहिए

दोनों देशों के बीच मैच हो चुका है रद्द

यह मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाला था. सोमवार को WCL ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया कि वे इस मैच का आयोजन नहीं कर पाएंगे. WCL ने साफ किया कि मैच रद्द होने की जिम्मेदारी भारत चैंपियंस की नहीं है. लेकिन पाकिस्तान चैंपियंस का कहना है कि भारत ने मैच से हटने का फैसला किया, इसलिए वे पाइंट्स शेयर नहीं करेंगे.

WCL के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "हमने ECB को बता दिया है कि हम इस मैच को कराने में असमर्थ थे. इसमें भारत चैंपियंस की कोई गलती नहीं है. लेकिन पाकिस्तान चैंपियंस का कहना है कि भारत ने हटने का फैसला किया, इसलिए वे अंक बांटने को तैयार नहीं हैं."

भारत चैंपियंस के कई पूर्व क्रिकेटरों, जैसे सुरेश रैना और शिखर धवन ने मीडिया से कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. शिखर धवन ने X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 11 मई को टूर्नामेंट आयोजकों को ईमेल भेजकर पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला बताया था. उन्होंने लिखा, "11 मई को लिया गया फैसला आज भी वही है. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं."

अगर सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ तो क्या होगा?

पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान ने बताया कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो मुकाबले को टाल दिया जाएगा. सेमीफाइनल में चार टीमें होंगी, और हम भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने से बचेंगे." हालांकि, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, जैसा कि पिछले सीजन में हुआ था जब भारत ने खिताब जीता था. ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि क्या होगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share