चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - पाकिस्तानी लोग तो...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले टीम इंडिया ने दुबई के मैदान में खेले और खिताबी जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान नहीं जाने पर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जीत के बाद ट्रॉफी संग पोज देते हार्दिक पंड्या

Highlights:

टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी फैंस के लिए क्या कहा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले टीम इंडिया ने दुबई के मैदान में खेले. टीम इंडिया दुबई के मैदान में एक भी मैच नहीं हारी और उसने खिताब पर कब्जा जमाया. भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के चलते इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला गया. जिसमे भारत के अलावा बाकी टीमों ने पाकिस्तान में अपने मुकाबले खेले. अब हार्दिक पंड्या ने खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने पर बड़ा बयान दिया. 


हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

मुझे यकीन है कि दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी लोगों ने हमारे प्रदर्शन को एंजॉय किया होगा. हम वहां क्यों नहीं गए ये सवाल मेरे वेतन ग्रेड से बहुत ऊपर का है. 


हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 

मैंने हमेशा जीत के लिए क्रिकेट खेला और ये कोई डायलॉग नहीं है. मैंने हमेशा खुद से ऊपर टीम को रखा है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैंने अच्छा किया है या नहीं. मेरे लिए बस टीम को अच्छा करना चाहिए. यही मायने रखता है. इसी मानसिकता के चलते मैं कठिनाइयों का सामना कर सका और चैलेंज से कभी पीछे नहीं हटा. 


हार्दिक ने गेंद और बल्ले से किया धमाल 


टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 99 रन बनाए और चार विकेट हासिल किये. जिसमें पाकिस्तान के फेमस बल्लेबाज बाबर आजम का विकेट भी शामिल है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में उन्होंने कई बड़े शॉट लगाकर मैच को हल्का भी कर दिया था. हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खड़ा हुआ बड़ा विवाद, वसीम अकरम ने कहा- मैं आपको बताता हूं कि फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की हालत...

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO

विराट कोहली-रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बीच मैदान खेला डांडिया, देखिए दिग्‍गजों के सबसे अनोखे जश्‍न का Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share