आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या की ख़ुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. हार्दिक पंड्या ट्रॉफी को लेकर पिच पर गए और अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी आ गए और सभी तस्वीर खिंचवाने लगे. अब हार्दिक पंड्या के जश्न मनाने का स्टाइल सामने आया तो इसके राज से पर्दा उठ गया.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या के जश्न का खुला राज
दरअसल, हार्दिक पंड्या ने सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप वाली जीत के बाद भी पिच में जाकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया था. हार्दिक के जश्न मनाते हुए इटली के फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खामी लेम के स्टाइल को कॉपी किया. जिसमें वह इस तरह जश्न मनाते हैं कि ये उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. ठीक उसी तरह हार्दिक भी जश्न मनाते हुए ये दिखाना चाहते हैं कि ट्रॉफी जीतना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
हार्दिक पंड्या ने निभाई अहम जिम्मेदारी
हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अहम समय पर शानदार छक्के बरसाकर सभी का दिल जीता तो जब भी गेंद थामी तो तेज गेंदबाज की भूमिका भी अच्छे से अदा की. सेमीफाइनल और फाइनल में हार्दिक ने दूसरे तेज गेंदबाज के रोल को बखूबी निभाया जबकि फाइनल में हार्दिक ने 18 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 18 रन भी बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 49 ओवर में 252 रन बनाकर चार विकेट से खिताबी जीत हासिल की. अब हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि उसने...
रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO