'सिर्फ दो छक्के लगाने थे', हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बाद भी ड्रेसिंग रूप में जाकर कोहली के सामने क्यों हंसने लगे? VIDEO में खुला राज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया तो हार्दिक पंड्या ने अब ड्रेसिंग रुम के माहौल को लेकर खोला बड़ा राज.

Profile

SportsTak

Hardik Pandya and Axar Patel

हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया के सामने अंत में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ छक्के बरसाए लेकिन जीत के काफी करीब जब वो आउट होकर गए तो ड्रेसिंग रूम में कोहली को देखकर हंसने लगे. इस पर बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया और हार्दिक ने अक्षर पटेल के सामने बड़ा राज खोला. 

हार्दिक पंड्या ने खोला बड़ा राज 

ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन के चेज में विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली. जबकि हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से 28 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान हार्दिक जीत के करीब बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और नाथन एलिस को विकेट दे बैठे. इसके बाद जब वह ड्रेसिंग रूम गए तो विराट कोहली सबसे पहले उनसे मिले और उनको देखकर हंसने लगे. 

हार्दिक ने अब बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए वीडियो में अक्षर पटेल से बातचीत में कहा, 

मुझे सिर्फ दो छक्के मारने थे लेकिन आउट हो गया. इसलिए बड़े शॉट लगाए और फिर आउट हो कर जब जा रहा तो पता था कि अंदर ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल होगा. इसलिए वो सोच-सोच कर हंसी आ रही थी. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल 


वहीं मैच की बात करें तो हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल नाबाद लौटे और उन्होंने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. राहुल ने 34 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 42 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाए. अब टीम इंडिया का सामना नौ मार्च को दुबई के ही मैदान में न्यूजीलैंड से सामना होगा. जिसको लीग स्टेज में भारत ने हराया था और फिर से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

केन विलियमसन ने सेमीफाइनल में शतक ठोकने के बाद टीम इंडिया को फाइनल के लिए ललकारा, कहा - पहले जश्न मनाएंगे फिर उनको...

साउथ अफ्रीका की हार के पीछे क्या भारत का हाथ ? डेविड मिलर का दुबई जाने पर छलका दर्द, कहा - हमने पांच घंटे की फ्लाइट...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share