Champions Trophy: भारत को दुबई में मिलेगी खास पिचेज, ICC ने की स्पेशल तैयारी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की होगी मौज!

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इसमें ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल व फाइनल भी शामिल होंगे. भारत से खेलने के लिए बाकी टीमें पाकिस्तान से दुबई का सफर तय करेंगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में है.

Highlights:

आईसीसी ने टीम इंडिया के तीन लीग मैचों के लिए पूरी तरह से दो नई पिच अलग रखी हैं

भारत को दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है.

टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं गई.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इसमें ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल व फाइनल भी शामिल होंगे. भारत से खेलने के लिए बाकी टीमें पाकिस्तान से दुबई का सफर तय करेंगी. टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं गई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुबई में भारत के मैचों को देखते हुए पिचेज को लेकर भी खास तैयारी की है. टीम इंडिया को यहां खेलने के लिए ताजा पिच मिलेंगी. अभी दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 के मैच खेले गए थे लेकिन इन पिचेज का इस्तेमाल भारत के मुकाबलों के लिए नहीं होगा. आईसीसी ने टीम इंडिया के तीन लीग मैचों के लिए पूरी तरह से दो नई पिच अलग रखी हैं. भारत को इन पर 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है.

दुबई में पिछले छह महीनों में काफी क्रिकेट खेला गया है. इसमें वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप, अंडर 19 पुरुष एशिया कप और आईएलटी20 के मैच शामिल हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईएलटी20 के दौरान 15 मैच खेले गए. इनमें से 13 मैच लीग स्टेज के थे जबकि दो नॉक आउट मैच खेले गए. बताया जाता है कि लीग स्टेज के मैचों के दौरान दुबई के स्टेडियम की दो पिचों को पूरी तरह से ताजा रखा गया. इन पर कोई मैच नहीं हुआ. इन्हें अब भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए तैयार किया जा रहा है.

भारत मैचों के लिए कैसे रखी गईं पिचेज

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, दुबई स्टेडियम में 10 पिचेज हैं. लीग स्टेज के दौरान विशेष निर्देश दिए गए थे कि दो का इस्तेमाल नहीं होगा और इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ताजा रखा जाएगा. हालांकि यह जानकारी नहीं है कि इन दोनों में से क्या किसी का उपयोग प्लेऑफ के दौरान हुआ था. यह सोचा और समझा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पिचेज धीमी और ज्यादा इस्तेमाल की हुई नहीं होनी चाहिए. ताजा पिचेज से बल्लेबाजों व गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलेगी. 

आमतौर पर दुबई में देखा गया है कि यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है लेकिन इस बार ऐसे स्पिनर्स को फायदा मिलेगा जो तेज गति से गेंद डालते हैं. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच स्पिनर चुने हैं. इनमें वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ऐसे फिरकी बॉलर हैं जो तेजी से गेंद डालते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share