न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल हारते ही साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की लगी लॉटरी, IPL 2025 के लिए इस टीम ने किया शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने चोटिल ब्रायडन कार्स को रिप्लेस किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान एक्शन में वियान मुल्डर

Highlights:

वियान मुल्डर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए हैं

इस खिलाड़ी ने चोटिल ब्रायडन कार्स को रिप्लेस किया है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है. मुल्डर को इंग्लैंड के पेसर ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. कार्स इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. लेकिन चोट के चलते वो आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये चोट लगी. 

आईपीएल ने इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है और कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. मुल्डर एक स्टार ऑलराउंडर हैं और वो सनराइजर्स हैदराबाद में 75 लाख रुपए में शामिल होंगे. ये खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग के लिए जाना जाता है. 

कैसा है मुल्डर का रिकॉर्ड

मुल्डर का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने 11 टी20, 18 टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं. अपने करियर के दौरान इस खिलाड़ी ने 970 रन और 60 विकेट लिए हैं. टेस्ट और वनडे करियर में मुल्डर का प्रदर्शन शानदार रहा है. वनडे की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 20 पारी में 276 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 18.40 की रही है. मुल्डर ने दो अर्धशतक ठोके है. वहीं गेंद के साथ उन्होंने 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 35.13 की रही है. मुल्डर का गेंदबाजी में बेस्ट आंकड़ा 25 रन देकर 3 विकेट हैं. जबकि टी20 में मुल्डर ने 11 मैचों में 105 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 36 का है. मुल्डर ने 24.37 की औसत के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं.

इंटरनेशनल करियर के अलावा मुल्डर ने डोमेस्टिक टी20 में भी कमाल किया है. इस खिलाड़ी ने 128 मैचों में 27.15 की औसत के साथ 2172 रन बनाए हैं. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 132.92 की रही है. इसमें उन्होंने 12 अर्धशतक ठोके हैं. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 28.97 की औसत के साथ 67 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 14 विकेट हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले साल की रनरअप थी. आईपीएल 2025 में इस टीम को अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हैदराबाद में खेलना है. 
 

ये भी पढ़ें: 

भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल टाई हुआ या बारिश आई तो इस कैलकुलेशन से तय होगा चैंपियन का नाम, जानिए सबसे बड़ी अपडेट

भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले केन विलियमसन ने दुबई पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- टीम इंडिया के पास...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share