'रोहित शर्मा हर कोने में छक्के मारता है', चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद जडेजा ने कप्तान की बैटिंग का खोला राज, कहा - वो बिना ताकत के...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक अंदाज से सभी का दिल जीता तो भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उनको लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma of India speaks to teammate Shubman Gill during the ICC Champions Trophy 2025 Final between India and New Zealand at Dubai International Stadium

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

रोहित शर्मा की बैटिंग पर जडेजा का बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक अंदाज से सभी का दिल जीता. रोहित ने न्यूजीलैंड के सामने फाइनल मुकाबले में 76 रन की दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 252 रन के चेज को हासिल किया. अब रोहित  शर्मा के बेबाक अंदाज को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को लेकर बवाली बयान दिया. 

अजय जडेजा ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा की जीत और उनकी बैटिंग पर ड्रेसिंग रूम शो के दौरान अजय जडेजा ने कहा, 

रोहित शर्मा की जो टाइमिंग है, उससे ये छक्के मारते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए तो वो लेंथ पिक करके मारते हैं. पॉइंट की दिशा से लेकर फाइन लेग तक उनके पास शॉट्स है और हर कोने में वह छक्के मारने में माहिर हैं. ऐसे में गेंदबाज कहां से बच पाएगा. किसी भी तेज गेंदबाज से अगर पूछो कि उसकी लेंथ पिक हो रही है तो वो कहां गेंदबाजी करेगा. पीछे करेगा तो मार खाएगा. आगे फेंकेगा तो और उनके लिए आसान हो जाता है. ऐसे में गेंदबाज को वह छोड़ते ही नहीं है. 

मिचेल सैंटनर ने भी माना रोहित की ताकत का जलवा 

दुबई के मैदान में टीम इंडिया से हार के बाद रोहित शर्मा को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, 

मेरे ख्याल से अगर आप टूर्नामेंट से पहले उनसे पूछेंगे कि किस मैच में वह सबसे अधिक रन बनाना चाहते हैं. तो वह फाइनल का ही नाम लेंगे. वो जिस तरह से शुरुआत में आकर बैटिंग करते हैं, उससे गेंदबाजों में खौफ पैदा हो जाता है. वो बहुत ही अधिक अग्रेसिव हैं और शुभमन गिल खराब गेंद का इंतजार करते हैं. लेकिन रोहित शर्मा गेंदबाज को उनकी लेंथ से पिक करके बाहर मारते हैं. 

भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 76 रन की पारी खेलकर स्टेज सेट कर दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई. जिससे भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल किया. 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के दुबई में ही खेलने से खड़े होने वाले हंगामे पर वसीम अकरम ने सबको लताड़ा, कहा - ये पाकिस्तान में भी होते तो...

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खड़ा हुआ बड़ा विवाद, वसीम अकरम ने कहा- मैं आपको बताता हूं कि फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की हालत...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share