कुलदीप यादव की जादुई गेंद पर रचिन रवींद्र हुए क्लीन बोल्ड तो केन विलियमसन ने दे डाला आसान सा कैच, जश्न का VIDEO वायरल

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उन दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिनकी जरूरत टीम को सबसे ज्यादा थी. हम यहां केन विलियमसन और रचिन रवींद्र की बात कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड होते रचिन रवींद्र

Highlights:

कुलदीप यादव ने फाइनल में कमाल की गेंदबाजी की

कुलदीप यादव ने केन विलियमसन और रचिन रवींद्र को आउट कर दिया

टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कुलदीप पिछले कुछ समय से विकेट लेने में उतने सफल नहीं हो पा रहे थे लेकिन फाइनल में कुलदीप ने अपनी गेंदों से धमाका कर दिया. कुलदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले रचिन रवींद्र का विकेट लिया और फिर केन विलियमसन को अपनी फिरकी में फंसाया. 

गुगली में फंसे रचिन

फाइनल से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों को इन दो बल्लेबाजों का ही डर सता रहा था. क्योंकि दोनों ने ही सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विल यंग और रचिन रवींद्र ने अच्छी शुरुआत दी. लेकिन 11वें ओवर में कुलदीप ने कीवी ओपनर को पूरी तरह पस्त कर दिया. ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने गुड लेंथ गेंद डाली जो गुगली थी.  ऐसे में रचिन इस गेंद को पढ़ नहीं पाए और क्रीज से हटकर खेलने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गए.

गेंद रचिन के बैट और पैड के बीच से जा घुसी और सीधे स्टम्प पर लग गई. कुलदीप की ये गेंद देख फैंस के साथ भारतीय खिलाड़ी भी हैरान रह गए. रवींद्र फॉर्म में थे और वो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा था. कीवी बैटर ने पिछले तीन मैचों में 2 शतक ठोके थे. लेकिन फाइनल में कुलदीप ने उन्हें फंसा भारत को बड़ी सफलता दिलाई. 

विलियमसन ने दिया आसान सा कैच

इसके बाद अपने स्पेल के दूसरे ओवर में कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को आउट कर दिया. कीवी टीम अब पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी थी. कुलदीप ने केन विलियमसन को सीधी गेंद डाली लेकिन सिंगल लेने के चक्कर में वो कुलदीप को ही आसान सा कैच दे बैठे. केन विलियमसन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन था.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...

न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर की टॉस जीतते ही हालत हुई खराब, कहा- हमने देखा है कि भारतीय टीम ने यहां...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share