भारत के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा और भारतीय टीम लगातार 12वीं बार टॉस हार जाएं. अश्विन का कहना है कि रोहित टॉस हारे और फिर न्यूजीलैंड को जो करना है, उसे चुनने दें. रोहित के लिए टॉस के मामले में अच्छा समय नहीं रहा है, क्योंकि उन्होंने वानखेड़े में न्यूलीलैंड के खिलाफ भारत के वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के बाद से कोई भी टॉस नहीं जीता है.
ADVERTISEMENT
रोहित इस समय एक अनचाहे रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच रहे हैं. लगातार सबसे ज्यादा 12 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है. हालांकि अगर रोहित रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक बार और टॉस हार जाते हैं तो अश्विन को कोई परेशानी नहीं है. 'एश की बात' पर बात करते हुए पूर्व स्पिनर ने कहा कि भारत सहज होगा क्योंकि उन्होंने दुबई में एक स्कोर का बचाव किया है और अच्छे से चेज किया है. उन्होंने कहा-
मेरे विचार से भारत को टॉस जीतने का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए. मैं कहूंगा कि उन्हें टॉस हारने देना चाहिए, ताकि न्यूजीलैंड को यह चुनने का मौका मिले कि वे क्या करना चाहते हैं. इससे भारत मुश्किल स्थिति में आ सकता है. कुल मिलाकर भारत किसी भी तरह से सहज रहेगा, क्योंकि उन्होंने पहले भी सफलतापूर्वक स्कोर डिफेंड किया है और लक्ष्य का पीछा किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए अश्विन की भविष्यवाणी
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर अश्विन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत के फाइनल जीतने के पक्ष में उनका अनुमान 54-46 है. दिग्गज स्पिनर ने माना कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले भी भारत को परेशान किया है, लेकिन उन्हें लगता है कि भारत इस समय बहुत मजबूत टीम है. उन्होंने कहा-
व्यक्तिगत रूप से, मैं कहूंगा कि यह भारत के पक्ष में 54-46 है. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले भी भारत को परेशान किया है, लेकिन वे अभी भी बहुत मजबूत टीम हैं.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार को दुबई में आमने सामने होगी. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर और न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें: