मिचेल सैंटनर का हार के बाद छलका दर्द, कहा- जब हम भारत से खेलने के लिए यहां आए थे तो हमने सोचा भी नहीं था कि...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का दर्द बाहर आया और सेमीफाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

New Zealand's captain Mitchell Santner

भारत के खिलाफ मैच के दौरान न्यूजीलैंड कप्तान मिचेल सैंटनर

Story Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर का दर्द आया बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत का क्रम जारी रखा और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही टीम इंडिया का सामना अब चार मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. जबकि न्यूजीलैंड की टीम को साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल खेलना होगा. इस तरह भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का दर्द बाहर आया और उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने सेमीफाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया.

मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?

 

टीम इंडिया के सामने हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, 

पिच जितनी ज्यादा हमने सोची थी, उससे काफी अधिक धीमी निकली.  भारत ने मिडिल ओवर्स में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या के चलते अच्छे से गेम को कंट्रोल किया. विकेट में बहुत ज्यादा गेंद स्पिन हो रही थी. चार क्वालिटी स्पिनर्स के चलते मैच काफी कठिन हो गया था. केन ने बढ़िया खेला. अब हम साउथ अफ्रीका के सामने जाकर लाहौर में सेमीफाइनल खेलेंगे तो उनके पास अच्छी उछाल वाली पिच पर चार बेहतरीन तेज गेंदबाज है. 

टीम इंडिया ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत 


वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2), विराट कोहली (11) के सस्ते में पवेलियन चले गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने जहां 98 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 79 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने भी 61 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन का योगदान दिया. जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 45 रन बनाकर भारत को संभाला जिससे टीम इंडिया ने 245 रनों का टोटल खड़ा किया. इसके जवाब में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड को उबरने नहीं दिया और उनकी टीम 205 रन पर सिमट गई. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत ने न्यूजीलैंड को हराते ही टाला बड़ा खतरा, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगा सामना, जानें पूरा Schedule

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share