चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. रावलपिंडी में दोनों टीमों के बीच ग्रुप बी का मैच होना था लेकिन लगातार बारिश के चलते भारतीय समय के हिसाब से शाम 5.40 पर मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. बारिश इतनी ज्यादा थी कि टॉस तक नहीं हो पाया. यह इस टूर्नामेंट का पहला बेनतीजा मैच रहा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को एक-एक अंक मिला. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस नतीजे के बाद रावलपिंडी स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा दिए. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया और पूछा कि क्या आईसीसी से मिले पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल किया गया.
ADVERTISEMENT
कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी, 'यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी मैदान पूरी तरह से कवर नहीं था. साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया का इतना अहम मैच धुल गया क्योंकि किसी ने इस मसले का हल नहीं निकाला. क्या आईसीसी से मिले पैसों का मेजबान ने सही तरीके से उपयोग किया?'
रावलपिंडी स्टेडियम का मैदान पूरी तरह से ढका हुआ नहीं था. इसमें केवल पिच के आजू-बाजू और बॉलर्स के रनअप का इलाका ही ढका हुआ था. बाकी मैदान पूरी तरह से खुला था. समझा जाता है कि स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भी इतना अच्छा नहीं था कि बारिश रुकने पर आउटफील्ड को सुखाया जाए. शायद इसी वजह से अंपायर्स ने 20 ओवर्स के कटऑफ समय शाम साढ़े सात बजे से ढाई घंटे पहले ही मैच को रद्द घोषित कर दिया.
3 घंटे इंतजार के बाद धुला मैच
रावलपिंडी में दोपहर दो बजे टॉस के समय से कुछ देर पहले बारिश शुरू हो गई. बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही देर में मूसलाधार हो गई. ऐसे में खिलाड़ी और मैच अधिकारी मैदान पर आ ही नहीं सके. करीब तीन घंटे तक बारिश रुकने का इंतजार करने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया. अभी रावलपिंडी में एक मैच और होगा जो 27 फरवरी को पाकिस्तान व बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.