Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, ट्राई नेशन सीरीज का Schedule आया सामने, जानिए कौन-कौन सी टीम भिड़ेंगी और कब होगा फाइनल ?

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह 19 फरवरी से होना है और उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्राई नेशन सीरीज का शेड्यूल किया जारी.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

बाबर आजम और रिजवान

बाबर आजम और रिजवान

Story Highlights:

पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होगी ट्राई नेशन सीरीज

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह 19 फरवरी से होना है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया और अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए ट्राई नेशन सीरीज का ऐलान कर दिया है. जिसमें पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम खेलती हुई नजर आएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके शेड्यूल का ऐलान किया और फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा. 

पाकिस्तान बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी टीम के साथ शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि ये वनडे ट्राई नेशन सीरीज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली तीनो टीमों की तैयारी के लिए काफी अहम साबित होगी. इस सीरीज के माध्यम से तीनों टीमें अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना चाहेंगी. 

कबसे होगा सीरीज का आगाज ?


पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई नेशन सीरीज का आगाज आठ फरवरी से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा. इसके मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जबकि कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे. इन्हीं मैदानों पर बाद में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भी होने हैं. हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने अपनी वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. 


ट्राई नेशन सीरीज का शेड्यूल :- 


8 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (दिन-रात) - लाहौर 
10 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिन-रात) - लाहौर 
12 फरवरी – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिन-रात) - कराची 
14 फरवरी – फाइनल (दिन-रात) - कराची 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share