'जो लोग खेलते नहीं, टीम में नहीं उन्हें भी...', भारत से शिकस्त के बाद बिफरे पाकिस्तानी कोच, हार की वजह पूछने पर दिया तीखा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने छह विकेट से हार मिली. इस नतीजे से उसे टूर्नामेंट से बाहर पहुंचाने का काम किया. पाकिस्तान की 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत के खिलाफ यह लगातार छठी हार थी.

Profile

SportsTak

Aaqib Javed

Aaqib Javed

Highlights:

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है.

पाकिस्तानी टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत ने शिकस्त दी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने छह विकेट से हार मिली. इस नतीजे से उसे टूर्नामेंट से बाहर पहुंचाने का काम किया. पाकिस्तान की 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत के खिलाफ यह लगातार छठी हार थी. पाकिस्तानी टीम के हेड कोच आकिब जावेद से 26 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के खिलाफ हार के बाद तीखे सवाल किए गए. इस दौरान एक सवाल के जवाब में जावेद ने अजीब सी बात कर दी. उन्होंने सवाल उठा रहे फैंस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और उनके क्रिकेट के ज्ञान पर सवाल उठाए.

जावेद ने कहा कि टीम को साईम अयूब और फख़र जमां जैसे खिलाड़ियों की कमी खली. इनके नहीं होने से टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करने पड़े. उन्होंने कहा, हमारे कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे थे. उदाहरण के लिए, साईम और फख़र जैसे खिलाड़ी मैचों में पॉजीटिव असर डालते हैं. जब वे नहीं होते हैं, तो हमें उनके अनुसार टीम चुननी होती है. भारत और पाकिस्तान के मैच को कई सारी बातें प्रभावित करती हैं और जहां फैंस भावुक होकर आहत होते हैं, वहीं खिलाड़ी भी ज्यादा आहत, निराश और परेशान महसूस करते हैं.’

पाकिस्तानी कोच बोले- बाबर के अलावा है कौन?

 

जावेद ने कहा कि उनकी प्लानिंग सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन और टीम बनाने की थी. टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'एक आम आदमी जो खेलता नहीं है और टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं है उसे भी वजह और उन लोगों के नाम जानने हैं जिनकी वजह से टीम हार रही है. जहां तक बाबर (आजम), (मोहम्मद) रिजवान, शाहीन (अफरीदी), नसीम (शाह) और हारिस (रऊफ) की बात है तो हमारी योजना उपलब्ध खिलाड़ियों में से सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन या 15 की स्क्वॉड बनाने की थी. इसमें कोई शक नहीं है कि शाहीन, नसीम (शाह) और हारिस गजब के गेंदबाज हैं. अगर आप उनकी किसी भी टीम की बॉलिंग के साथ तुलना करोगे तो वे सबसे अच्छे तेज गेंदबाजी विकल्पों में से एक हैं. और अगर आप बाबर को देखते हैं तो उसके अलावा आपके पास कौनसे विकल्प हैं? हम हमेशा से कहते रहे हैं कि अगर टीम हारती है तो उसे बदल दो, लेकिन इस टीम के पास तो पहले ही बहुत कम अनुभव है.'

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share