शुभमन गिल ने बीच मैच में छोड़ा आसान सा कैच तो गुस्से में लाल हुए रवींद्र जडेजा, उठाया सवाल, VIDEO

रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, तभी सेट बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने बड़ा शॉट खेला लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े गिल ने आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद जडेजा गुस्सा हो गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल पर गुस्सा करते रवींद्र जडेजा

Highlights:

रवींद्र जडेजा को बीच मैच में गुस्सा आ गया

जडेजा की गेंद पर गिल ने कैच छोड़ दिया

रवींद्र जडेजा उस वक्त चौंक गए जब शुभमन गिल ने बाउंड्री पर सेट बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का कैच छोड़ दिया. इस तरह फिलिप्स को जीवनदान मिला. ये मौका गिल के लिए डीप मिड विकेट पर आया था लेकिन गिल ये कैच नहीं कर पाए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. ऐसे में 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने फुल लेंथ गेंद डाली जिसपर फिलिप्स ने बैकफुट पर खेलते हुए पूरी ताकत के साथ डीप मिड विकेट पर शॉट खेल दिया. 

शुभमन गिल ने गेंद पर देरी से रिएक्ट किया जिसका नतीजा ये रहा कि वो कैच पर सही समय से नहीं पहुंच पाए और कैच छोड़ दिया.  हालांकि गिल की अंगुली गेंद पर छुई लेकिन वो उसे लपक नहीं पाए. गिल इसके बाद जैसे ही खड़े हुए. गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा गुस्से में नजर आए. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान गिल पर सवाल उठाया और ये कहा कि क्या कर रहा है यार.

रवींद्र जडेजा की धांसू गेंदबाजी 

जडेजा मैच में उस वक्त गेंदबाजी करने के लिए आए जब मैच में 20 ओवर पूरे हो चुके थे. इस वक्त ने न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में जडेजा ने टॉम लैथम को आउट करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और कीवी बैटर को आउट कर दिया. लैथम ने 30 गेंदों पर 14 रन बनाए. 

चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा के प्रदर्शन पर गौर करें तो इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. 36 साल के जडेजा अब 204 वनडे मैचों में 231 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 35.41 की रही है. वहीं उनकी इकॉनमी 4.85 की रही है. जडेजा के अलावा मैच में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी कमाल की गेंदबाजी की. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के सबसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें केन विलिमयसन और रचिन रवींद्र का नाम शामिल है. दोनों बल्लेबाज भारत के लिए खतरा बन सकते थे लेकिन कुलदीप ने दोनों को जल्दी पवेलियन भेज बवाल काट दिया. 
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: विल यंग और रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रचा इतिहास, न्‍यूजीलैंड का 10 साल का इंतजार भी हुआ खत्‍म

कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र का उड़ाया ऑफ स्टंप तो विराट कोहली ने जोश में मनाया जश्न, Live मैच में कुलदीप को...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share