रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को आईना दिखा दिया है. सेमीफाइनल में टॉस के बाद उन्होंने तीनों देशों के दिग्गज के सवालों का सवाल दिया है. दरअसल टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है, जिसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत ने दुबई में खेले अपने तीनों ग्रुप मैच में एकतरफा जीत दर्ज की, जिस पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के प्लेयर्स ने सवाल खड़े किए. कई प्लेयर्स ने कहा कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है. उसे एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा मिल रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने भी कहा था कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है. एथरटन ने कहा था कि भारत को देशों के बीच यात्रा करने की जरूरत नहीं है. वह एक ही होटल में हैं. जिससे उन्हें फायदा मिला.
बटलर ने भी उठाए थे सवाल
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी सवाल उठाते हुए इस टूर्नामेंट को अनूठा बताया था. उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा टूर्नामेंट हैं. एक टीम दूसरे स्थान पर खेल रही है. वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने इस मामले पर कहा था कि भारत के दुबई एडवांटेज को लेकर जो भी बातें होरही है, उसकी पूरी जिम्मेदारी आईसीसी की है. उन्होंने कहा था कि लोगों की बात शायद सही होग, मगर उन्हें लगता है कि ऐसा राजनीति के कारण हैं. उन्होंने कहा था कि ये आईसीसी की समस्या है.
कई एक्स्पर्ट और क्रिकेटरों का कहना कि भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है. वह पिच को अच्छे से पढ़ चुके हैं, मगर अब रोहित ने आईना दिखाते हुए कि पिच अपना नेचर बदलती है. पिच हमेशा एक सी नहीं होती. उन्होंने कहा कि दुबई में उन्होंने ग्रुप स्टेज के जो तीन मैच खेले थे, हर बार पिच अलग थी. उन्होंने कहा-
हमने यहां तीन मैच खेले हैं और हर बार इसमें कुछ न कुछ नया होता है.पिच का स्वभाव बदलता रहता है.हर पिच का अपना तरीका होता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉस भारत के पक्ष में नहीं रहा और टीम इंडिया को पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-