Exclusive: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर का ये बयान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा देगा

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की गलतियां बताईं और कहा कि ओपनर्स को रन बनाने होंगे. वहीं मिडिल ओवरों में गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा संग बात करते गौतम गंभीर

Highlights:

सुनील गावस्कर ने फाइनल से पहले बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि भारत के ओपनर्स को कमाल करना होगा

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले से ठीक पहले चौंकाने वाला बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम अभी भी अपने 100 प्रतिशत ताकत के साथ नहीं खेल रही है. भारत ने अब तक अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं. टीम ने ये मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले हैं. ऐसे में अब रविवार को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलना है. ये वही टीम है जिसे भारत ने लीग स्टेज में मात दी थी.

भारतीय ओपनर्स को बनाने होंगे रन

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग में संघर्ष कर रहे हैं. पिछले कुछ मैचों से दोनों फ्लॉप हैं. वहीं नई गेंद से हम पहले 10 ओवरों में ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे हैं. भारत अगर इन एरिया में सुधार कर लेता है तो टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीत सकती है.

गावस्कर ने कहा कि, आप ओपनर्स को देखें. उन्होंने भारतीय टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं दिया है. जिस तरह की शुरुआत के लिए दोनों जाने जाते हैं. वो अब तक नहीं मिली है. ऐसे में मुझे लगता है कि टीम यहां पर पिछड़ रही है. वहीं नई गेंद से भी हम पहले 10 ओवरों में इतने विकेट नहीं ले पाए हैं जितने हमें लेने चाहिए. आपको 2-3 विकेट लेने होंगे. इसके अलावा मिडिल ओवरों में भी आप विकेट नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में अगर टीम इन एरिया में सुधार कर लेती है तो टीम फाइनल जीत सकती है.

एक ही लाइनअप खिलाए भारत

गावस्कर ने यहां ये भी कहा कि भारत को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है और उन्हें एक ही लाइनअप खिलाना चाहिए. उन्हें फाइनल में 4 स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए. उन्हें किसी भी हाल में ये नहीं बदलना चाहिए. चक्रवर्ती और कुलदीप को शामिल करने का असर हमने देखा है. आपको बस विकेट लेने पर फोकस करना होगा. 

न्यूजीलैंड की टीम यहां दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहुंची है. वहीं टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: भारतीय टीम करेगी श्रीलंका का दौरा, साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाएगी ट्राई सीरीज, पूरा शेड्यूल आया सामने

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार हो चुकी है टीम इंडिया की एंट्री, 2 बार बनी चैंपियन, 23 साल पहले जो हुआ उसे कभी नहीं भुला सकते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share