ट्रेविस हेड का मैदान में आते ही वरुण चक्रवर्ती ने किया शिकार तो ख़ुशी से झूम उठे फैंस, गिल ने धांसू कैच लेकर गुस्से में फेंक दी गेंद, देखें VIDEO

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने अपने जाल में फंसाया.

Profile

SportsTak

travis head out shubman gill catch

भारत के खिलाफ आउट होने के दौरान ट्रेविस हेड

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सेमीफाइनल

ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने जाल में फंसाया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है. जिसमें टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से सिर दर्द बने ट्रेविस हेड को इस बार वरुण चक्रवती ने अपने जाल में जैसे ही फंसाया उसके बाद करोड़ों भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली, जबकि शुभमन गिल ने बाउंड्री लाइन में धांसू कैच लेने के बाद गुस्से में गेंद को फेंक दिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


ट्रेविस हेड को मिले दो जीवनदान 


दरअसल, दुबई के मैदान में आते ही ट्रेविस हेड ने जब पहली गेंद खेली तो शमी के हाथ से कैच छूट गया. इस तरह हेड को पहली गेंद में जीवनदान मिला. इसके बाद जब उन्होंने हाथ खोलने शुरू किए तो रवीन्द्र जडेजा डायरेक्ट स्टंप्स पर निशाना नहीं लगा सके. जिससे हेड दूसरी बार रन आउट होने से भी बचे. ऐसे में हेड ने जब गियर बदलना शुरू किया तो कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी चाल चली और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई. 

ट्रेविस हेड का वरुण ने किया शिकार 


पारी के नौवें ओवर में वरुण अपने स्पेल का पहला ओवर फेंकने आए और उनकी दूसरी गेंद पर हेड ने सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया. जिस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले शुभमन गिल ने भागते हुए बेहतरीन कैच लपका और फिर कैच लेते ही गेंद को मैदान में अंदर की तरफ शायद गुस्से में फेंक कर जश्न मनाने का तरीका इजहार किया. इस तरह ट्रेविस हेड 33 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 39 रन की पारी खेलकर चलते बने. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 54 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और हेड के आउट होने से कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द कम हो गया. 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्‍यों काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी? जानें वजह

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share