आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने धमाकेदार छह विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में पिछली छह पारियों में स्पिनर्स के सामने आउट हुए हैं और पांच बार लेग स्पिनरों ने उनका शिकार किया है. इस तरह लगातार स्पिनर्स के सामने ढेर होने वाले कोहली से क्या विराट गलती हो रही है. इस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के सामने आने वाले म्हामुकाबले से पहले बड़ी वजह बताई.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने दी बड़ी सलाह
आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोहली अभी तक छह वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके नाम सिर्फ 137 रन ही हैं और वह एक ही फिफ्टी जड़ सके हैं. ऐसे में विराट कोहली की बैटिंग को लेकर सुनील गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा,
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से देख रहे हैं कि वहां पर उनके तेज गेंदबाजों ने आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर उनको फंसाया. वही अब लेग स्पिनर के सामने हो रहा है. क्योंकि उनके बल्ले का चेहरा थोड़ा ओपन है. उन्होंने बांग्लादेश के सामने जो कट शॉट लगाया. उसमें भी बल्ले का चेहरा ओपन रहा और शॉट खेलते समय शायद उनका बॉटम हैंड का ग्रिप भी चेंज जो रहा है. जिससे समस्या आ रही है और वह आउट हो रहे हैं.
हरभजनस सिंह ने क्या कहा ?
हरभजनस सिंह ने आगे विराट कोहली को लेकर कहा,
देखिए जब फॉर्म नहीं होती तो हर एक गेंदबाज आपको परेशान करता है. आदिल रशीद ने हाल ही में उनको तंग किया और पहले से करते आ रहे हैं. उनकी फॉर्म चिंता का विषय जरूर है और ऐसे में जब लेग स्पिनर सामने आता है तो लगता है कि कहीं ये आउट न कर दे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच वाली पिच थोड़ी बेहतर होगी. वह बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि कमाल दिखाएंगे. मेरा बस यही कहना है कि बहुत ज्यादा डॉट गेंद नहीं खेले और इंटेंट दिखाए. अगर कोहली स्ट्राइक रोटेट करने लग गए तो फिर वह फसेंगे नहीं और खेलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें :-