CWG 2022: 9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए सिर्फ 27 रन, 49 गेंद में जीते कंगारू, सेमीफाइनल में की एंट्री

वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कंगारुओं ने शुरू से ही कमाल का प्रदर्शन किया है. मेग लैनिंग की टीम अब आखिरी 4 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने यहां बारबाडोस (Barbados) को 9 विकेट से ग्रुप ए में मात दी.  सेमीफाइनल में एंट्री के बाद भी यहां ऑस्ट्रेलिया को अब भारत और बारबाडोस के रिजल्ट का इंतजार करना होगा. क्योंकि इसी रिजल्ट के बाद ये तय होगा कि टीम को ग्रुप ए टेबल में कौन सा पायदान मिलता है.

 

टेबल टॉपर टीम इसके बाद ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के साथ भिड़ेगी.  जबकि ग्रुप ए की दूसरे पायदान की टीम ग्रुप बी के लीडर के साथ नॉकआउट राउंड में भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया के सामने बारबाडोस की पूरी टीम यहां ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम यहां सिर्फ 64 रन ही बना पाई. कंगारुओं की तरफ से अलाना किंग ने 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.

 

9 बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 27 रन
बारबाडोस की हालत इतनी खराब थी कि, टीम के 9 बल्लेबाज सिर्फ 27 रन ही बना पाए.  टीम का पहला विकेट 20 विकेट पर गिरा. इसके बाद 37 के कुल स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाई.  बारबाडोस की तरफ से सिर्फ हेले मैथ्यूज ही इकलौती ऐसी बल्लेबाज थीं जिन्होंने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए.  37 के बाद टीम ने 64 तक आते आते अपने सभी विकेट गंवा दिए. यानी की न तो साझेदारी हो पाई और न ही कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर पाया. इस तरह 27 रन के भीतर ही टीम के 9 विकेट गिर गए.

 

किंग का कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. एलाना किंग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 8 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. वहीं ताहलिया मैग्रा ने 4 ओवरों में 13 रन देकर कुल 3 विकेट लिए जबकि एशले गार्डनर ने 4 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए.

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की  बात करें तो एलिसा हिली और बेथ मूनी ने पारी की शुरुआत की. हालांकि मूनी सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गईं. वहीं कप्तान मैग लैनिंग ने 36 रन बनाए और अंत में टीम को 71 गेंद रहते ही 9 विकेट से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में एंट्री करवा दी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share