Sanju Samson, Video : भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की टीम से अंदर और बाहर रहने वाले संजू सैमसन अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं. इस कड़ी में संजू सैमसन को जब दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर रखा गया तो कई फैंस इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के सपोर्ट में नजर आए थे. हालांकि संजू सैमसन को जब दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मौका मिला तो वह पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे कई फैंस ने सोशल मीडिया में संजू सैमसन की क्लास लगा दी.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं
दरअसल, संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर रखने के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें रेड बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी की टीम में शामिल किया. इंडिया-डी के लिए संजू सैमसन इंडिया-ए के सामने नंबर-पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे और छह गेंदों में एक चौके से सिर्फ पांच रन बनाकर ही आउट हो गए. खराब शॉट खेलकर संजू सैमसन के आउट होने का यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो फैंस ने जमकर लताड़ा. एक यूजर ने लिखा कि संजू सैमसन ने सेलेक्टर्स को सही साबित कर दिया कि उन्होंने क्यों पहले राउंड से संजू को बाहर रखा था.
साल 2023 से वनडे टीम से बाहर हैं संजू सैमसन
वहीं संजू सैमसन की बात करें तो 29 साल का ये खिलाड़ी भारत के लिए अभी तक 16 वनडे मैचों में 510 रन और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 444 रन बना चुका है.जबकि घरेलू क्रिकेट में 62 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में संजू सैमसन के नाम 3623 रन दर्ज हैं और उनका 38.54 का ही औसत है. संजू सैमसन को श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम इंडिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जगह मिली थी. जबकि साल 2023 के बाद से अभी तक वह भारत की वनडे टीम में जगह नहीं बना सके हैं. ऋषभ पंत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आने से अब विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की राह कठिन हो चली है.
ये भी पढ़ें :-