IND vs ENG : जॉनी बेयरस्टो को जादुई गेंद से अक्षर पटेल ने कैसे किया क्लीन बोल्ड, कहा - मैंने कप्तान से इसके...

Axar Patel on Jonny Bairstow Clean Bowled : टीम इंडिया (India vs England) के अक्षर पटेल अपनी जादुई गेंद के चलते छा गए और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करने वाली बॉल का राज खोला.

Profile

PTI Bhasha

जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करने के बाद जश्न मनाते अक्षर पटेल

जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करने के बाद जश्न मनाते अक्षर पटेल

Highlights:

Axar Patel on Jonny Bairstow Clean Bowled : अक्षर पटेल ने जादूई गेंद का खोला राज

Axar Patel on Jonny Bairstow Clean Bowled : जॉनी बेयरस्टो को इस प्लान से किया बोल्ड

Axar Patel on Jonny Bairstow Clean Bowled : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया (India vs England) के अक्षर पटेल अपनी जादुई गेंद के चलते छा गए. अक्षर ने अपनी मैजिक बॉल से इंग्लैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को क्लीन बोल्ड करके चकमा दे डाला. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. अब पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद अक्षर पटेल ने जादुई गेंद से जुड़ा राज बता डाला.


अक्षर पटेल ने बताया प्लान 


भारत ने पहले दिन इंग्लैंड को 246 रन पर समेटने के बाद पहले दिन के अंत तक जवाब में एक विकेट पर 119 रन बना डाले. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है और उसके लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (76) व शुभमन गिल (14) क्रीज पर बने हुए हैं. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद दो विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड करने वाली गेंद को लेकर कहा कि मैंने ऐश (अश्विन) और जड्डू भाई (जडेजा) जैसे सीनियर से बहुत कुछ सीखा है. मैं अपनी तरफ से खेल को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वे साझेदारी में गेंदबाजी कर रहे थे. वे विकेट ले रहे थे इसलिए मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोच रहा था.

 


अक्षर ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि अगर आप तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं तो उनमें से एक को कम ओवर मिलेंगे. वे मुझे यह भी बता रहे थे कि विकेट पर क्या हो रहा है और मुझे क्या करना चाहिए. वह  गेंद (जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड करने वाली) वास्तव में अच्छी निकली. हम बात कर रहे थे कि अगर गेंद वहां से टर्न लेती है तो यह बहुत अच्छा होगा क्योंकि कुछ गेंद टर्न कर रही थी. एलबीडबल्यू से बचने के लिए बेयरस्टो चौथे स्टंप पर खड़े होकर खेल रहे थे. इसलिए मैंने स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के बारे में सोचा क्योंकि उन्होंने स्टंप्स के करीब कुछ कट शॉट मारे थे. यही योजना थी और वहां से जो गेंद टर्न हुई वह काफी अच्छी थी. आपने मेरा जश्न देखा होगा. मैं कप्तान से बात कर रहा था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल रहे थे और हम देख रहे थे कि रिवर्स स्वीप कहां जा रहे है इसलिए हमने प्वाइंट पर फील्डर को थोड़ा पीछे रखा."

 

अक्षर ने अंत में कहा, "हमने टीम बैठक में इस बारे में बात की थी और हमारे पास इसके लिए एक योजना थी. यह अच्छा था कि वे आक्रमण करना चाहते थे और इससे उन्हें आउट करने का मौका मिला."

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!

India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा

रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 'पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ, हार गए न, मुझे आंकड़े नहीं ट्रॉफी चाहिए'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share