Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 218 रन पर समेट दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तीसरे सेशन में भारतीय पारी का आगाज किया. जायसवाल ने जेम्स एंडरसन के ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर भारत का खाता खोला. इसी के साथ उन्होंने कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का तमगा भी छीन लिया.
कोहली से आगे निकले जायसवाल
जायसवाल ने 656 रन के साथ इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड कोहली के नाम था. उन्होंने 2016-2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे. इसी के साथ वो कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
जायसवाल ने ठोके लगातार दो दोहरे शतक
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो वो लगातार दो दोहरा शतक लगा चुके हैं. वहीं दो फिफ्टी भी लगाई. हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 80 और 15 रन, विशाखापतनम टेस्ट में 209 और 17 रन, राजकोट टेस्ट में 10 और नॉटआउट 214 रन और रांची टेस्ट में 73 और 37 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT