IND vs ENG: आर अश्विन जैसा कोई नहीं! टेस्ट क्रिकेट में छोड़ी अलग छाप, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Test Record: अश्विन ने WTC में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन दो विकेट लेकर उन्होंने ये कमाल किया. अश्विन अब WTC में 150 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद आर अश्विन का सेलिब्रेशन

विकेट लेने के बाद आर अश्विन का सेलिब्रेशन

Highlights:

IND vs ENG: अश्विन ने मैच के पहले दिन ही नया इतिहास बना दिया

WTC: अश्विन अब WTC में 150 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं

लेजेंड्री स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही नया इतिहास बना दिया. 37 साल का ये स्पिनर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 150 विकेट लेने वाला भारत का पहला गेंदबाज बन गया है. अश्विन ने मैच में जब एंट्री की तब उनके नाम कुल 148 विकेट थे. उन्होंने 30 WTC मैचों में ये कमाल किया है. अश्विन ने 149वां शिकार ओपनर बेन डकेट (ben duckett) को आउट कर किया. इसके बाद 150वां शिकार उन्होंने जैक क्रॉली (zak crawley) को आउट कर किया.

 

छा गए अश्विन


बता दें कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, नाथन लायन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. अश्विन को दुनिया के सबसे महान स्पिनरों में गिना जाता है. पहले टेस्ट के पहले दिन इस गेंदबाज को रोहित शर्मा 10वें ओवर में लेकर आए. और फिर अश्विन ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही पहला विकेट ले लिया.  बता दें कि मैच के पहले दिन के पहले सेशन में दो विकेटों के साथ अश्विन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 492 विकेट हो चुके हैं. उन्होंने अब इस फॉर्मेट में 500 विकेट लेने के लिए 8 विकेट और चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले वो भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. पहले नंबर पर अभी भी अनिल कुंबले हैं.

 

 

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड को पहले टेस्ट में ठीक ठाक शुरुआत मिली. जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग के लिए आए. लेकिन 55 के कुल स्कोर पर डकेट अश्विन का शिकार हो गए और 35 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरा विकेट 58 पर गिरा जब ओली पोप को जडेजा ने 1 रन पर चलता किया. 60 रन पर टीम को तीसरा झटका लगा जब जैक क्रॉली भी 20 रन बनाकर आउट हो गए.

 

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर आए और दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे. दोनों के बीच 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी थी, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने बेयरस्टो और जडेजा ने रूट को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आई थी लेकिन अश्विन, जडेजा और अक्षर ने फिर अंग्रेजों की पोल खोल दी.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्‍यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...

शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
WPL 2024 Full Schedule : वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन दो शहरों में पहली बार होगा टूर्नामेंट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share