भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीम पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आमने सामने है. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) भी पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे, मगर टॉस भारत के पक्ष में नहीं रहा. रोहित ने बताया कि भारत बेन स्टोक्स (ben stokes) की इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा.
ADVERTISEMENT
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल (axar patel) तीसरे स्पिनर होंगे. भारतीय कप्तान ने कहा कि कुलदीप यादव और अक्षर में से किसी एक का चुनाव काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि अक्षर ने जब भी खेला है. अच्छा प्रदर्शन किया है. अक्षर से बल्लेबाजी में गहराई मिलती है.
इंग्लैंड की नजर बड़े स्कोर पर
वहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टीम का फोकस बल्लेबाजी करने और बड़ा स्कोर बनाने पर है. उन्होंने कहा कि वो मौजूदा समय में भारत की चुनौतियों को जानते हैं . ये कुछ खास करने का मौका है. इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. टॉर्म हार्टली डेब्यू के लिए तैयार हैं. जबकि रेहान अहमद अपना दूसरा टेस्ट खेलेंगे. जैक लीच स्पिन डिपार्टमेंट की अगुआई करेंगे. वुड एक्स फैक्टर बॉलर हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जैक लीच
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...
शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
WPL 2024 Full Schedule : वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन दो शहरों में पहली बार होगा टूर्नामेंट
ADVERTISEMENT