IND vs ENG: आर अश्विन का भारत के 92 साल के इतिहास में दर्ज होगा नाम! यहां देखें 100 टेस्‍ट खेलने वाले भारतीय प्‍लेयर्स की पूरी लिस्‍ट

R ashwin, 100 Test match: धर्मशाला टेस्‍ट आर अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट मैच होगा. वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद 100 टेस्‍ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय होंगे 

Profile

किरण सिंह

धर्मशालाा टेस्‍ट आर अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट मैच होगा

धर्मशालाा टेस्‍ट आर अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट मैच होगा

Highlights:

Test Records: सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने का रिकॉर्ड

R ashwin: आर अश्विन 100 टेस्‍ट खेलने वाले 14वें भारतीय होंगे

R ashwin, 100 Test match: आर अश्विन (R ashwin) धर्मशाला टेस्‍ट में इतिहास रचने वाले हैं. भारत के 92 साल के टेस्‍ट इतिहास में वो अपना नाम दर्ज कराने के काफी करीब हैं. धर्मशाला में भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. धर्मशाला टेस्‍ट में अश्विन जैसे ही मैदान पर कदम रखेंगे, वो इतिहास रच देंगे. धर्मशाला टेस्‍ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट होगा और वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

 

1932 में अपना पहला टेस्‍ट मैच खेलने वाले भारत की तरफ से अभी तक 13 खिलाड़ी 100 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं. सुनील गावस्‍कर भारत के लिए 100 टेस्‍ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. जबकि सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्‍ट मैच खेले हैं. 

 

 

प्‍लेयर मैचरन/विकेट
सचिन तेंदुलकर20015921 रन
राहुल द्रविड़16313288 रन
वीवीएस लक्ष्‍मण1348781 रन
अनिल कुंबले132619 विकेट
कपिल देव1315248 रन/434 विकेट
सुनील गावस्‍कर12510122 रन
दिलीप वेंगसरकर1166868 रन
सौरव गांगुली1137212 रन/32 विकेट
विराट कोहली1138848 रन
इशांत शर्मा105311 विकेट
हरभजन सिंह103417 विकेट
चेतेश्‍वर पुजारा1037195 रन
वीरेंद्र सहवाग1038586 रन/ 40 विकेट

 

अश्विन का टेस्‍ट करियर


आर अश्विन ने 2011 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 99 मैचों में उनके 507 विकेट लेने के साथ ही 3309 रन भी हैं. उनके नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक भी है.  आर अश्विन ने राजकोट में 500 टेस्‍ट विकेट की उपलब्धि हासिल की थी. वो टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share