IND vs ENG, KL Rahul : केएल राहुल को इंग्लैंड के सामने 86 रन की पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका की क्यों आई याद? बताई अंदर की बात

India vs England, KL Rahul : केएल राहुल ने इंग्लैंड के सामने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका की सेंचुरी को याद करके बड़ा बयान दे डाला.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद बल्ला दिखाते केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद बल्ला दिखाते केएल राहुल

Highlights:

India vs England, KL Rahul : केएल राहुल ने बनाए 86 रन

India vs England, KL Rahul : केएल राहुल ने बैटिंग पर खोला बड़ा राज

India vs England, KL Rahul Batting : केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के लिए टेस्ट हो या वनडे हर एक फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते नरज आ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन राहुल का बल्ला चला और उन्होंने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन शतक के करीब जाते राहुल टेस्ट क्रिकेट में धैर्य खो बैठे और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट होकर पवेलियन चले गए. इस पर राहुल ने मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी इस पारी का कनेक्शन साउथ अफ्रीका से बता डाला.

 

केएल राहुल ने क्या कहा ?


दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल दिसंबर माह में केएल राहुल ने सेंचुरियन के मैदान में बेहतरीन 101 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के सामने जब घरेलू मैदान में शतक से वंचित रह गए तो राहुल ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद स्पोर्ट्स18 से बातचीत में कहा कि साउथ अफ्रीका के कठिन हालातों में मैंने जो शतक जमाया था. उससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ चुका है और बल्लेबाजी में काफी मदद मिली है. मैं बस देख रहा था कि किस तरह के शॉट्स खेलने हैं और किस तरह के नहीं खेलने हैं.

 

राहुल ने हैदराबाद की पिच पर खेलने के बारे में आगे कहा कि साउथ अफ्रीका से यहां की कंडीशन बहुत अलग है. जैसे-जैसे गेंद पुराना होता है वह और स्लो होता चला जाता है. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कौन सा शॉट खेलना चाहिए. मैंने टॉप आर्डर में बल्लेबाजी को काफी एन्जॉय किया है. लेकिन जबसे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका है. तबसे विकेट किस तरह का व्यवहार कर रहा है या फिर कैसी गेंदबाजी और किस प्लान से हो रही है. इस सबका फायदा ड्रेसिंग रूम में समय बिताने से मिलता है.

 

 

भारत के पास 175 रनों की बढ़त 


इंग्लैंड को पहली पारी में 246 पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 421 रन बनाते हुए 175 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है. भारत के लिए क्रीज पर रवींद्र जडेजा (81) और अक्षर पटेल (35) नाबाद टिके हुए हैं. मैच को लेकर राहुल ने अंत में कहा कि हम बस अंत तक जितना अधिक संभव हो सके बल्लेबाज करके विरोधी टीम के सामने बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. जिससे विरोधी टीम पर शिकंजा कसा जा सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy: 21 छक्के, 33 चौके, 147 गेंद में तिहरा शतक, सहवाग-शास्त्री के रिकॉर्ड ध्वस्त, सनराइजर्स हैदराबाद में रहे खिलाड़ी ने बरपाया कोहराम

India A vs England Lions : सौरभ के पंजे से हार की कगार पर इंग्लैंड, जीत से सिर्फ दो कदम दूर इंडिया की टीम

Shoaib Malik Fixing Scandal : शोएब मलिक ने फिक्सिंग के आरोप और 3 नो बॉल फेंकने पर उगला सच, बताया क्यों छोड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share