IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला स्टार, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया नाम और वजह

IND vs ENG, Dhruv Jurel : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट ब्रैड हॉग ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला सितारा.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपील करते ध्रुव जुरेल और सरफराज खान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपील करते ध्रुव जुरेल और सरफराज खान

Highlights:

IND vs ENG, Dhruv Jurel : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ध्रुव जुरेल को सराहा

IND vs ENG, Dhruv Jurel : जुरेल को बताया भारत का अगला सितारा

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल ने जहां दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक जड़े. वहीं शुभमन गिल ने भी दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक ठोका था. इन दोनों को जहां सोशल मीडिया में भारत का अगला स्टार क्रिकेटर बताया जा रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने यशस्वी व गिल के अलावा टेस्ट टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल को भारतीय टेस्ट क्रिकेट का अगला सितारा चुना है. हॉग ने जुरेल का नाम लेकर इसके पीछे की वजह भी बता डाली.

 

जुरेल ने काफी प्रभावित किया 

 

उत्तर प्रदेश से आने वाले ध्रुव जुरेल ने राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान डेब्यू किया और बल्लेबाजी में टेस्ट करियर की पहली पारी में 46 रन बनाए. इसके साथ ही जुरेल ने विकेटकीपिंग में भी कमाल किया और स्टंप्स के पीछे से दो शिकार किए. जिसके चलते जुरेल से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग काफी प्रभावित हुए.


ब्रैड हौग ने अपने यूट्यूब चैनल पर जुरेल की तारीफ़ में कहा,

 

जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग और बैटिंग में काफी प्रभावित किया. मुझे केएस भरत के लिए दुःख है लेकिन जुरेल बल्ले और ग्लव्स से योगदान देने में काफी अधिक सक्षम है. उसका भविष्य काफी उज्जवल है और ये भी निर्भर करेगा कि पंत जब फिट होकर मैदान में वापस आते हैं तो वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं या नहीं.

 

वहीं हॉग ने आगे इंग्लैंड को लेकर कहा,

 

इंग्लैंड की टीम सिर्फ अपनी ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है. वह जानते हैं कि भारत के युवाओं में इतना अधिक टैलेंट है कि गेंदबाजों को 20 विकेट लेने का पर्याप्त समय देना चाहते हैं. यही कारण है कि वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने मुझे हैरान कर डाला, जिस तरह सरफराज के साथ मिलकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया. वह काबिले तारीफ है.

 

 

मालूम हो कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे हैं और अब 23 फरवरी से शुरू होने वाले रांची टेस्ट मैच को अपने नाम करके भारत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, 10 Teams Schedule : आईपीएल 2024 के 17 दिन में कौन सी टीमें खेलेंगी सबसे अधिक मैच और किसको मिले सबसे कम, जानिए सभी 10 टीमों का शेड्यूल

IPL 2024 Schedule Announced : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share