IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल ने जहां दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक जड़े. वहीं शुभमन गिल ने भी दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक ठोका था. इन दोनों को जहां सोशल मीडिया में भारत का अगला स्टार क्रिकेटर बताया जा रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने यशस्वी व गिल के अलावा टेस्ट टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल को भारतीय टेस्ट क्रिकेट का अगला सितारा चुना है. हॉग ने जुरेल का नाम लेकर इसके पीछे की वजह भी बता डाली.
ADVERTISEMENT
जुरेल ने काफी प्रभावित किया
उत्तर प्रदेश से आने वाले ध्रुव जुरेल ने राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान डेब्यू किया और बल्लेबाजी में टेस्ट करियर की पहली पारी में 46 रन बनाए. इसके साथ ही जुरेल ने विकेटकीपिंग में भी कमाल किया और स्टंप्स के पीछे से दो शिकार किए. जिसके चलते जुरेल से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग काफी प्रभावित हुए.
ब्रैड हौग ने अपने यूट्यूब चैनल पर जुरेल की तारीफ़ में कहा,
जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग और बैटिंग में काफी प्रभावित किया. मुझे केएस भरत के लिए दुःख है लेकिन जुरेल बल्ले और ग्लव्स से योगदान देने में काफी अधिक सक्षम है. उसका भविष्य काफी उज्जवल है और ये भी निर्भर करेगा कि पंत जब फिट होकर मैदान में वापस आते हैं तो वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं या नहीं.
वहीं हॉग ने आगे इंग्लैंड को लेकर कहा,
इंग्लैंड की टीम सिर्फ अपनी ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है. वह जानते हैं कि भारत के युवाओं में इतना अधिक टैलेंट है कि गेंदबाजों को 20 विकेट लेने का पर्याप्त समय देना चाहते हैं. यही कारण है कि वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने मुझे हैरान कर डाला, जिस तरह सरफराज के साथ मिलकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया. वह काबिले तारीफ है.
मालूम हो कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे हैं और अब 23 फरवरी से शुरू होने वाले रांची टेस्ट मैच को अपने नाम करके भारत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा.
ये भी पढ़ें :-