IND vs ENG: विराट कोहली चोट से उबरे, नेट्स में घंटेभर तक मचाई धमाचौकड़ी, अब इस बल्लेबाज को खाली करनी होगी जगह!

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में होने जा रहे मुकाबले में वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. विराट कोहली ने दूसरे वनडे से पहले 8 फरवरी को नेट्स में करीब घंटेभर तक बैटिंग की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने दूसरे वनडे से पहले 8 फरवरी को नेट्स में करीब घंटेभर तक बैटिंग की.

विराट कोहली को नागपुर वनडे से एक दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान ही चोट लगी थी. 

विराट कोहली जब ट्रेनिंग कर रहे थे तब बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. उ

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में होने जा रहे मुकाबले में वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. विराट कोहली ने दूसरे वनडे से पहले 8 फरवरी को नेट्स में करीब घंटेभर तक बैटिंग की. इस दौरान वे पूरे रंग में दिखे. उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजों के साथ ही ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के नेट बॉलर्स का सामना किया. कोहली ने अपनी बैटिंग के जरिए चोट से जुड़ी सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया. उन्होंने वॉर्म अप के साथ आगाज किया और फिर बैटिंग शुरू की. उन्हें नागपुर वनडे से एक दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान ही चोट लगी थी. 

कोहली जब ट्रेनिंग कर रहे थे तब बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने उनका जोश बढ़ाया और 'कोहली-कोहली' के नारे लगाए. इस मैदान पर भारत के पूर्व कप्तान ने 2019 में आखिरी बार मैच खेला था. तब वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था. कोहली की वापसी का मतलब होगा कि भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा. सवाल यह है कि कौन बाहर जाएगा. भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में सवाल किया गया लेकिन उन्होंने राज नहीं खोले. उन्होंने कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला हेड कोच और कप्तान को करना है. 

कोहली की वापसी पर कौन होगा टीम इंडिया से बाहर

 

कोहली की वापसी के बाद हालांकि संकेत मिल रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को बाहर जाना पड़ सकता है. उन्होंने नागपुर में 36 गेंद में 59 रन की पारी खेली थी. लेकिन श्रेयस को पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोहली के बाहर होने पर ही मौका मिला था. वे 8 फरवरी को कटक में प्रैक्टिस के लिए नहीं आए. उनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा भी प्रैक्टिस के लिए नहीं आए.

समझा जाता है कि गौतम गंभीर के नेतृत्व वाला थिंक टैंक ओपनिंग में लेफ्ट-राइट संयोजन चाहता है. ऐसे में जायसवाल दूसरे वनडे में भी बने रहेंगे. उन्होंने नागपुर से डेब्यू किया था. माना जा रहा है कि श्रेयस की जगह कोहली आए तो वे चौथे नंबर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. तीसरे नंबर की पॉजीशन शुभमन गिल के पास रह सकती है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share