दो वनडे और दो टी20 मैचों के लिए भारत दौरे पर आएगी इस देश की टीम, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

पिछले साल असम की पुरुष टीम नामीबिया दौरे पर गई थी, जहां असम की टीम को सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. नामीबिया ने तीन मैच जीते थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

असम और नामीबिया के बीच चार मैच खेले जाएंगे

Story Highlights:

असम और नामीबिया के बीच दो वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज.

छह जनवरी को असम पहुंची नामीबिया की महिला टीम.

नामीबिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम दो वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. नामीबिया की टीम असम के ख‍िलाफ फ्रेंडली सीरीज खेलेगी. आठ जनवरी से असम और नामीबिया के बीच फ्रेंडली सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज असम क्रिकेट संघ (एसीए) और क्रिकेट नामीबिया के बीच पारस्परिक इंटरनेशनल समझौते का हिस्सा है.

WPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-3 गेंदबाज

एसीए के सचिव सनातन दास ने शुक्रवार को बताया कि नामीबिया की टीम इस दौरे पर असम की सीनियर महिला टीम के खिलाफ दो वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दास ने कहा कि यह इंटरनेशनल सीरीज असम क्रिकेट के लिए एक अहम उपलब्धि है. यह भारत और नामीबिया के बीच खेल संबंधों को मजबूत करेगा. इसके साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने कौशल, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलेगा.

फ्रेंडली सीरीज का शेड्यूल

नामीबिया की टीम असम के ख‍िलाफ फ्रेंडली सीरीज के लिए छह जनवरी को असम पहुंचेगी. सीरीज शुरू होने से पहले 7 जनवरी को एक प्रैक्टिस सेशन और आराम का दिन तय किया गया है. इस दौरे पर टीम दोनों वनडे मैच और पहला टी20 मैच मंगलदाई स्टेडियम में खेलेगी. जबकि आख‍िरी टी20 मैच उत्तरी गुवाहाटी के फुलुंग स्थित एसीए क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जाएगा.

असम को सीरीज में हार

असम की 15 सदस्यों वाली सीनियर पुरुष टीम ने पिछले साल नामीबिया का दौरा किया था. टीम पिछले साल 18 जून से 1 जुलाई तक नामीबिया के पांच मैचों के 50 ओवर के दौरे पर गई थी. रियान पराग को असम टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि असम की टीम वो सीरीज हार गई थी. असम उस सीरीज में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई थी, जबकि मेजबान नामीबिया ने तीन मैच जीते थे. इसके अलावा पिछले साल असम की 14 सदस्यों वाली सीनियर महिला टीम भी 5 से 16 जुलाई तक पांच 50 ओवर के मैच खेलने के लिए मलेशिया के दौरे पर गई थी.

साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, खतरनाक गेंदबाज की वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share