भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज छह फरवरी को नागपुर में होगा. इससे पहले बुरी खबर आई है. सीरीज के दूसरे मैच की टिकटों को लेकर कटक में भगदड़ मच गई. जिसके बाद प्लाटून फोस को अलर्ट पर रखा गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
इस मैच की टिकट के लिए भारी संख्या में फैंस टिकट काउंटर पर पहुंच गए. सुबह 9 बजे जैसे ही ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई और टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम के बाहर फैंस मंगलवार की रात से ही इकट्ठा होने लगे थे. ऐसे में जब बुधवार को टिकट काउंटर खुला तो भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.हजारों फैंस टिकट खरीदने के लिए लाइन में गए थे, इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए.
बेकाबू स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कदम उठाने पड़े. भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को वाटर गन का इस्तेमाल करना पड़ा.स्टेडियम के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे.उन्होंने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए कई प्लाटून फोर्स को अलर्ट पर रखा और भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की.
अधिकारियों ने उठाया कदम
अधिकारियों ने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश की. इस घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लिया और टिकट बिक्री को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है, ताकि आगे ऐसी समस्याओं से बचा जा सके. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच से पहले ओडिशा के कटक में बाराबती स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT