टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तान छिनने वाली है. नेशनल सेलेक्टर्स अब नए लीडर की तलाश में हैं. भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वो ओपनिंग बैटर के तौर पर जाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टर्स के फैसले के बाद बीसीसीआई जल्द ही इसपर फैसला ले सकता है.
ADVERTISEMENT
BCCI को नए लीडर की तलाश
रोहित का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में बेहद खराब रहा है. ऐसे में 38 साल का ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम के वनडे कप्तान के तौर पर खेलेगा. इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को चैंपियन बनाने के बाद रोहित इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के तौर पर जा सकते हैं. वहीं हाल ही में माइकल क्लार्क के साथ बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट में रोहित ने कहा था कि बुमराह, शमी और सिराज के साथ वो इंग्लैंड दौरे पर टीम को लीड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि रोहित शर्मा वर्मतान में मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं और पिछले सीजन में ही उनसे कप्तान ले ली गई थी.
सूत्रों के अनुसार, सेलेक्टर्स का जो प्रोसेस है वो बिल्कुल साफ है. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नए लीडर की तलाश है और रोहित एक कप्तान के तौर पर फिट नहीं बैठते हैं खासकर रेड बॉल फॉर्मेट में. वो अगले टेस्ट साइकिल के लिए नए लीडर को तैयार करना चाहते हैं. ऐसे में सेलेक्शन कमिटी ने रोहित और बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है.
सेलेक्टर्स का कहना है कि वो फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे जैसी गलती नहीं करना चाहते जहां रोहित पूरी सीरीज में संघर्ष करते नजर आए थे. रोहित ने पांच पारी में 6.20 की औसत के साथ रन बनाए थे और फाइनल टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित की औसत 15.16 थी.
रोहित शर्मा का टेस्ट में प्रदर्शन
रोहित शर्मा की बात करें तो सफ़ेद गेंद के खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनको साल 2013 में उनको भारत की टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 12 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं. जबकि टेस्ट में उनकी नाम 12 शतक दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT