भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जून में सीरीज खेलनी है. इस बीच कुछ दिन के भीतर टीम इंडिया का चयन होने वाला था. लेकिन तभी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खुद को टीम से बाहर कर लिया था. रोहित ने इस दौरान ये भी साफ किया था कि फिलहाल वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहे हैं. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाया और फिर आईपीएल में आए. लेकिन अचानक रोहित का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना फैंस के लिए बड़ा झटका है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने संन्यास लेने के बाद कहा कि, मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया!मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा.
RCB को बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल IPL 2025 सीजन से हुए बाहर तो उनकी जगह 12 साल बाद टीम में फिर से आया ये धुरंधर
रोहित और धोनी के पास स्पेशल रिटायरमेंट कनेक्शन
बता दें कि रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान किया. ऐसे में उन्होंने जब इसका ऐलान किया तब 7 बजकर 29 मिनट हुए थे. हीं धोनी ने भी जब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था तब 15 अगस्त 2020 को शाम के 7 बजकर 29 मिनट ही हो रहे थे.
इसके अलावा धोनी और रोहित के रिटायरमेंट में एक और खास कनेक्शन है. धोनी ने अपना फाइनल होम टेस्ट वानखेड़े के मैदान पर खेला था. वहीं फाइनल टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर. वहीं रोहित शर्मा ने घर पर अपना फाइनल टेस्ट वानखेड़े में खेला था जबकि करियर का फाइनल टेस्ट मेलबर्न के मैदान पर.
38 साल के हो चुके रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तानी करना चाहेंगे. जबकि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से वह पूरी तरह से दूर हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 12 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. जबकि भारत के लिए 273 वनडे में उनके नामा तीन दोहरे शतक सहित 11168 रन दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT