IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने अंग्रेजों को अकेले धूल चटा डाली. तिलक ने टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थामी और 72 रनों की नाबाद पारी से दो विकेट की रोमांचक जीत दिलाई. तिलक वर्मा की पारी देखकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे सभी खिलाड़ियों को सीखने की जहां नसीहत दी. वहीं टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने तिलक को लेकर क्या कहा ?
तिलक वर्मा की बेमिसाल पारी और दूसरे मैच में रोचक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा,
तिलक वर्मा ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है. मैं उसकी इस पारी से बहुत अधिक खुश हूं. हमारी टीम के हर एक खिलाड़ी को उससे सीखना चाहिए. किसी को जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा. रवि बिश्नोई ने नेट्स में बल्लेबाजी को लेकर काफी कड़ी मेहनत की है. वह हमेशा बल्ले से योगदान देना चाहते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने आगे ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कहा,
लड़कों ने प्रेशर की स्थिति में बहुत अच्छा काम किया है. ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी हल्का है और ऐसे दिन भी आएंगे जब इस तरह का काम नहीं होगा. लेकिन लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना है। अगर हम सभी एक ही पेज पर हैं तो ये चीज काफी अच्छी रहेगी.
भारत ने दर्ज की जीत
वहीं मैच की बात करें तो 166 रन के चेज में टीम इंडिया के जब एक समय 166 रन के चेज में 78 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. ऐसा लगने लगा था कि भारत के लिए अब जीत दूर जा चुकी है. लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले इंग्लिश गेंदबाजों के सामने मोर्चा संभाला और धमाकेदार 72 रनों की पारी से टीम इंडिया को रोमांचक मैच में दो विकेट से जीत दिलाई. अब पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT