पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. अंग्रेजों ने पूरा खेल पलट दिया है और वो अब जीत से सिर्फ 55 रन दूर हैं. तीसरे दिन जब बाबर आजम और सऊद शकील की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला इतनी आसानी से अपने हाथों से नहीं जाने देगी. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 18 साल के रेहान अहमद ने अपनी फिरकी से पूरा मैच पलट दिया और 5 विकेट झटके. पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे. और टीम यहां 29 रन से पीछे चल रही थी. ऐसे में टीम ने तीसरे दिन इसके आगे खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम सिर्फ 216 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
रेहान का बवाल प्रदर्शन
रेहान ने बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान को पवेलियन भेजा. वहीं उन्होंने महोम्मद वसीम जूनियर को भी आउट किया. इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने जहां पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को परेशान किया वहीं बाकी का काम अहमद ने किया. रेहान अहमद की गेंदबाजी इतनी शानदार रही कि वो अब डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था.
रेहान ने इतनी कमाल की गेंदबाजी की जिससे पाकिस्तान ने 52 रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए. इस तरह पाकिस्तान की टीम सिर्फ 216 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
अंग्रेजों ने फिर अपनाया बैजबॉल
इंग्लैंड को जीत के लिए इसके बाद सिर्फ 167 रन की जरूरत थी. क्रीज पर जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी आई. इस जोड़ी ने टी20 अंदाज में रन बटोरना शुरू कर दिया. दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, इंग्लैंड ने 10 ओवरों में ही 80 रन बना लिए. ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन की टेस्ट मैच पर कब्जा कर लेगी और ये मैच जीत लेगी. 87 के कुल स्कोर पर जहां जैक क्रॉली 41 रन बनाकर आउट हुए. वहीं 97 के कुल स्कोर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रेहान अहमद 10 रन बनाकर चलते बने. हालांकि यहां क्रीज पर अभी भी बेन डकेट जमे हुए हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पाकिस्तान की तरफ से दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए.
व्हाइटवॉश के करीब
तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 55 रन की जरूरत है. क्रीज पर डकेट के साथ बेन स्टोक्स नाबाद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि चौथे दिन के पहले घंटे में ही अंग्रेज इस मैच को खत्म कर सीरीज पर व्हाइटवॉश कर लेंगे. इंग्लैंड के लिए ये जीत बेहद ऐतिहासिक होगी क्योंकि टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज खेल रही है. टीम पहले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुकी है. ऐसे में कल ये 3-0 हो जाएगा. पाकिस्तान के लिए ये हार बड़ी होगी क्योंकि टीम अपने जमीन पर खेल रही थी और किसी भी मैच में ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान की टीम यहां बेन स्टोक्स को कड़ी टक्कर दे रही है.