रमीज राजा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से छुट्टी, इस शख्स को मिली कुर्सी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल हुआ है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बड़ा फेरबदल हुआ है. पीसीबी चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) की छुट्टी हो गई है और उनकी जगह नजम सेठी को नए पीसीबी चीफ की कुर्सी मिली है.  रमीज को साल 2021 में इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की करारी हार के बाद उन्हें हटा दिया गया है. पाकिस्तान ने ये सीरीज 3-0 से गंवा दी थी और इंग्लैंड पाकिस्तान की धरती पर व्हाइटवॉश करने वाली पहली टीम बनी.

 

प्रधानमंत्री ने लगाई मुहर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शेहबाज शरीफ ने नजम सेठी को पीसीबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. हाल  ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हर डिपार्टमेंट में मात दी. पाकिस्तान को एक तरफ जहां उनके खेल के लिए फजीहत झेलनी पड़ी वहीं दूसरे छोर से खराब विकेट के चलते भी बोर्ड की आलोचना हुई.

 

बता दें कि रमीज राजा को साल 2021 के अगस्त के महीने में उस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान ने इस पद के लिए नियुक्त किया था. रमीज राजा चौथे ऐसे टेस्ट क्रिकेट बने थे जो इजाज बट्ट, जावेद बुर्की और अब्दुल हफीज के बाद चेयरमैन बने थे. राजा का ये दूसरा कार्यकाल था. उन्होंने 2003 से लेकर 2004 तक भी पीसीबी चीफ का पद संभाला था. एक क्रिकेटर के तौर पर राजा ने 255 इंटनरेशनल मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है और कुल 8674 रन बनाए हैं. 60 साल का ये पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर भी रह चुका है. 

 

पीसीबी के मेंबर्स

 

चेयरमैन- नजम सेठी
मेंबर्स- शकील शेख, गुल जादा, नौमान बट्ट, हरून राशिद, सना मीर, ऐजद सैयद, तनवीर अहमद, गुल मोहम्मद काकर, अयाज बट्ट, शाहिद कान, शाफकत राणा, मुस्ताफा रामदे, आरीफ सईद

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share