'बाबर आजम पाकिस्तान की शान, जान और पहचान हैं', इंग्लैंड से सफाए के बाद साथी खिलाड़ी ने किया कप्तान का बचाव

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया झेलना पड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया झेलना पड़ा. उसे अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार घर में क्लीन स्वीप का दंश झेलना पड़ा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने कराची टेस्ट के चौथे दिन आठ विकेट से जीत हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले रावलपिंडी में इंग्लैंड ने 74 और मुल्तान में 26 रन से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स समेत एक्सपर्ट्स ने उनकी कप्तानी छीनने की बात कही है. इस बीच बाबर को अपने एक साथी का मजबूत सहयोग मिला है.

 

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर की तरफदारी की है और उनका सपोर्ट करने की बात कही है. शाहीन इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. वे घुटने में चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्हें यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के दौरान फील्डिंग में लगी थी. शाहीन ने कप्तान के समर्थन में ट्वीट कर लिखा है, 'बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान हैं. वो हमारा कप्तान है और रहेगा. कुछ और सोचना भी मना है. कृपया इस टीम को सपोर्ट करिए. यही टीम हमें जिताएगी भी. कहानी अभी खत्म नहीं हुई.'

 

 

तेज गेंदबबाज हारिस रऊफ ने भी बाबर के साथ फोटो ट्वीट कर उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'आप हमारे लीडर हो और रहोगे हमेशा इंशाल्लाह.'

 

 

बाबर ने बनाए सर्वाधिक रन

बाबर कप्तानी से टेस्ट सीरीज में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन बल्ले से रंग में दिखे. उन्होंने छह पारियोंमें एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 348 रन बनाए और अपनी टीम की तरफ से सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के हाथों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सपना भी छिन गया. यह टीम अब डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है. उसे अब महज दो टेस्ट खेलने हैं और वे दोनों जीत लेने पर भी बात नहीं बन पाएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share