England Test Squad: इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों की स्क्वॉड चुनी, 4 दिग्गजों की वापसी, दो नए प्लेयर्स को किया शामिल

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम दो साल बाद फिर से पाकिस्तान दौरे पर जा रही है. उसने 2022 में भी यहां का दौरा किया था और तब 3-0 से सीरीज जीती थी. 

Profile

Shakti Shekhawat

इंग्लैंड टेस्ट टीम अब पाकिस्तान का दौरा करेगी.

इंग्लैंड टेस्ट टीम अब पाकिस्तान का दौरा करेगी.

Highlights:

बेन स्टोक्स की चोट ठीक हो गई और वे पाकिस्तान दौरे पर कप्तानी करेंगे.

पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से खेली जाएगी.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. बेन स्टोक्स की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इंग्लिश टीम अक्टूबर में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. इस स्क्वॉड में कप्तान स्टोक्स समेत चार दिग्गजों की वापसी हुई है. इनमें रेहान अहमद, जैक क्रॉली, जैक लीच शामिल हैं. अहमद और लीच दोनों आखिरी बार इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर खेले थे. लीच तब चोट की वजह से बाहर हो गए थे. वे केवल पहला टेस्ट खेला थे. अहमद पूरी सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने तो 2022 में पाकिस्तान दौरे से ही टेस्ट डेब्यू किया था. अब फिर से वे यहां खेलने जा रहे हैं.

 

क्रॉली कुछ समय पहले चोटिल हुए थे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर थे. वेस्ट इंडीज सीरीज में उनकी अंगुली टूट गई थी. स्टोक्स भी चोट के चलते श्रीलंका सीरीज से दूर थे. वे दी हंड्रेड में खेलते हुए चोटिल हुए थे.

 

इंग्लैंड टेस्ट टीम में पाकिस्तान दौरे के लिए दो नए चेहरों को चुना गया है. इसमें डरहम काउंटी टीम के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और एसेक्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स शामिल हैं. इंग्लिश टीम दो साल बाद फिर से पाकिस्तान दौरे पर जा रही है. उसने 2022 में भी यहां का दौरा किया था और तब 3-0 से सीरीज जीती थी. इंग्लिश टीम ने इस जीत में शामिल रहे आठ खिलाड़ियों को फिर से चुना है. इनमें रेहान, हैरी ब्रूक, क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ऑली पोप, जो रूट और स्टोक्स शामिल हैं.

 

 

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड


बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स, जॉश हल, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, ऑली स्टोन, क्रिस वॉक्स.

 

पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के वेन्यू का अभी फैसला नहीं हुआ. इंग्लैंड बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान बोर्ड इस सप्ताह तक इस बारे में ऐलान कर देगा. यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होनी है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि टेस्ट सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में खेली जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

ENG vs AUS: KKR के लिए धमाका करने वाला बना इंग्लैंड का नया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ये तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
IND vs BAN: उमरान मलिक नहीं जम्मू-कश्मीर के इस तूफानी गेंदबाज को आया टीम इंडिया से बुलावा, बांग्लादेश सीरीज में रोहित सेना की करेगा मदद
IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर! बांग्लादेश सीरीज से पहले फिट हो जाएगा सुपरस्टार खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी में लेगा हिस्सा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share